इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन , फायरमैन भर्ती 2022

इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन , फायरमैन भर्ती 2022 : इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन , फायरमैन सहित 3068 पदों पर होगी भर्ती। इंडियन आर्मी में जाने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है जल्द ही थल सेना (आर्मी) में बम्पर भर्ती निकलने वाली है।

इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन , फायरमैन भर्ती 2022 

Army Ordnance Corps द्वारा जल्द ही इंडियन आर्मी में 3068 पदों पर भर्ती निकलेगी। जल्द ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर विस्तृत जानकारी जारी किया जायेगा।

भर्ती विवरण 

सूचना के अनुसार Army Ordnance Corps द्वारा भारतीय सेना में ट्रेड्समैन , फायरमैन और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के रिक्त पद भरें जायेंगे। इच्छुक उम्मीदवार इस के विस्तृत जानकारी तथा फार्म जारी होने के बाद भर सकते हैं।

इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन , फायरमैन भर्ती नोटिफिकेशन 

आइए इस भर्ती से सम्बन्धित विवरण जैसे – रिक्त पद , वेतन , योग्यता , आयु सीमा , आवेदन शुल्क , चयन प्रक्रिया , ऑनलाइन आवेदन और एग्जाम डेट के बारे में जानते हैं।

आवेदन तिथि 

इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन , फायरमैन भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए अभी आधिकारिक तिथि जारी नहीं किया गया है। लेकिन यह भर्ती जल्द ही किया जायेगा।

रिक्त पद

इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन , फायरमैन भर्ती रिक्त पद की जानकारी

  1. ट्रेड्समैन – 2313 पद
  2. फायरमैन – 656 पद
  3. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट – 10 पद

वेतन

इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन , फायरमैन भर्ती वेतन की जानकारी।

  1. ट्रेड्समैन – 18000/- to 56900/-
  2. फायरमैन – 19900/- to 63200/-
  3. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट – 19900/- to 63200/-
ALSO READ :  क्या आप भी UPI से पेमेंट करते हैं?तो रखे इन बातों का ध्यान

अन्य जानकारिया

इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन , फायरमैन भर्ती 2022 से जुडी अन्य जानकारियां अभी जारी नहीं हुई हैं जैसे की आयु सीमा , आवेदन शुल्क , चयन प्रक्रिया , ऑनलाइन आवेदन और एग्जाम डेट। लेकिन जैसे ही ये जानकारियां जारी होती हैं वैसे ही आपको सारी जानकारी यहाँ मिल जाएँगी।

Official website – www.aocrecruitment.gov.in

यह भी जानें – बेस्ट 5G स्मार्टफोन अंडर 20K-30K

Share with Others

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.