जल्द लॉन्च होगा : POCO M5,जाने इसके फीचर्स के बारे में

जल्द लॉन्च होगा : POCO M5,जाने इसके फीचर्स के बारे में : अगर आप भी सितम्बर महीने में सस्ते एवं एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो परेशान न हो क्योकि POCO का नया स्मार्टफोन लांच होने वाला है। 

POCO का नया स्मार्टफोन POCO M5 और POCO M5s , 13 सितम्बर को लांच होगा । आइए POCO के नये स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं। 

जल्द लॉन्च होगा : POCO M5,जाने इसके फीचर्स के बारे में

जल्द लॉन्च होगा : POCO M5,जाने इसके फीचर्स के बारे में
image credit – mi.com

POCO का नया स्मार्टफोन POCO M5 लांच होने वाला है ऐसे में अगर आप इस फ़ोन  को लेना चाहते हैं और आपको इसके फीचर्स के बारे में अच्छे से नहीं पता है तो हम आपको  इस स्मार्टफोन के फीचर्स और इसके कीमत के बारे में बता रहे हैं। 

POCO M5 के फीचर्स 

यह भी जानें – Best Gaming Phone Under 15000

प्रोसेसर –

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Mediatek Helio G99 का चिपसेट दिया गया है जो की एक 2.2 GHz का Octa Core प्रोसेसर है। जो की इस टाइम का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर है। 

डिस्प्ले –

इसके डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच(16.71 cm) की IPS  LCD स्क्रीन दी गयी है इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है और पिक्सेल डेंसिटी 400 PPI है। 

ALSO READ :  Oppo Reno 8 Pro 5G : DSLR जैसे कैमरा क़्वालिटी वाला फ़ोन, जानें फीचर्स

रैम – स्टोरेज –

इस स्मार्टफोन में आपको 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिलती है तथा इसमें एक डेडिकेटेड मेमोरी का स्लॉट भी दिया गया है जिससे की आप मेमोरी कार्ड की सहायता से स्टोरेज को 512 GB तक बड़ा सकते हैं। 

कैमरा –

बात करें अगर इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसके आपको 50MP + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा मिलता है LED Flash के साथ। सेल्फी के लिए आपको 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जो की अच्छा कैमरा है। 

बैटरी –

बात करें इसके बैटरी की तो इसमें 5000 mAh की Li-Po बैटरी दी गयी है जो की नॉन रिमूवेबल है और यह 33w की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें रिवर्स चार्जिंग भी हो सकती है। 

नेटवर्क कनेक्टविटी –

 यह स्मार्टफोन 4g को सपोर्ट करता है और इसमें Dual 4G VoLTE का भी सपोर्ट मिलता है। 

अन्य फीचर्स –

बात करें इसके अन्य फीचर्स की तो यह स्मार्टफोन Corning Gorilla Glass 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है साथ ही इसमें Dual Sim(nano+nano) का सपोर्ट मिलता है और साइड फिंगरप्रिन्ट सेंसर के साथ आता है 

कीमत –

बात करें इस स्मार्टफोन के कीमत की तो यह आपको 12999 से 15000 के बीच में पड़ेगा लेकिन इसकी पहली सेल में आपको काफी छूट भी मिल सकती है तो ऐसे में अगर आप यह फ़ोन लेना चाहते हैं तो आप इसको 13 सितम्बर को लॉन्च होने के बाद ले  सकते हैं। 

POCO M5 FULL SPECIFICATIONS

Processor Mediatek Helio G99
CPU Octa core(2.2GHz)
RAM 4GB
Internal Memory 64GB Expandable upto 512GB
Rear Camera 50MP+2MP+2MP(Wide Angle , Primary Camera)
Front Camera 8MP
Battery 5000mAh(Li-Po) – 18w Fast Charger
Display 6.58inch(IPS – LCD)
Resolution 1080 X 2408 Pixels
Refresh Rate 90Hz
Operating System Android v12
Custom UI MIUI
Height 163.9mm
Width 76mm
Thickness 8.9mm
Weight 201 gram
Colours Icy blue , Power Black , POCO Yellow
SIM Dual SIM : Nano+Nano
Fingerprint Sensor Yes , Position – Side
Launch Date 13 September 2022
Price 12999 to 15000
Share with Others

2 thoughts on “जल्द लॉन्च होगा : POCO M5,जाने इसके फीचर्स के बारे में”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.