बेहद काम की 5 सरकारी मोबाइल ऐप : ये 5 सरकारी ऐप आपके लिए हैं बेहद जरुरी , हमेशा रखे आपने मोबाइल में कभी भी पड़ सकता है, काम। कई ऐप ऐसे हैं जिनकी मदद से आप ऑफिस से लेकर अपने व्यक्तिगत काम भी करते है , ऐसे ही कुछ सरकारी ऐप्स हैं जिनकी आपको कभी भी जरुरत पड़ सकती है। जिनमे से कुछ सरकारी ऐप्स आपके बेहद काम के हैं। बेहद काम की 5 सरकारी मोबाइल ऐप

भारत में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या कभी तेजी से बढ़ रही है साथ ही इंटरनेट के यूजर भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। आजकल एक ही घर के सभी सदस्यों के पास अपना खुद का स्मार्टफोन होता है , जिस तरह से स्मार्टफोन आपकी जरुरत बन गया है उसी प्रकार ये ऐप्स भी आपके लिए जरुरी होते जा रहे हैं. उनकी मदद से आप दोस्तों एवं अपने परिवार वालो से बातचीत एवं साथ ही साथ मनोरंजन करते है।
बेहद काम की 5 सरकारी मोबाइल ऐप
अगर आप विद्यार्थी हो या फिर व्यवसायी हो तो इसकी सहायता से आप अपने व्यक्तिगत काम भी कर सकते है ऐसे ही कुछ सरकारी ऐप्स है जिनकी जरुरत आपको कभी भी पड़ सकती है ये सभी ऐप्स काफी काम के है और आपको इन सभी ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में जरूर रखने चाहिए। हम आपको ऐसे ही कुछ सरकारी ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी जाने – What is Computer
बेहद काम की 5 सरकारी मोबाइल ऐप
UMANG App :
UMANG का मतलब है Unified Mobile Application for New-Age Governance . अगर आपका पीएफ अकाउंट है तो उससे जुडी सभी जानकारी आपको यहाँ से मिल जाएगी। आप इस ऐप के इस्तेमाल से पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है साथ ही साथ क्लेम ट्रैक कर सकते है इसके आलावा आप हेल्थ केयर , फाइनेंस ,हाउसिंग ,खेती – किसानी से जुडी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
MyGov App :
इस ऐप के जरिए आप सरकारी क्रियाकलापों की जानकारी ले सकते है साथ ही साथ अपनी राय देकर उसमे भागीदारी भी कर सकते हैं. तमाम विभागों और मंत्रालयों की जरुरी फीडबैक और आईडिया देने का विकल्प भी यहाँ उपलब्ध है. यह भारत सरकार का आम लोगो के लिए एक अहम ऐप है।
यह भी जाने – How to Make Money Online in 2022
Arogya Setu :
आरोग्य सेतु ऐप को भारत सरकार ने कोरोना काल में लांच किया था. तब से इसकी काफी अहमियत है. सरकार हर किसी को इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहती है. स्टेशनों , एयरपोर्टो या अन्य सार्वजनिक जगहों पर जाने के लिए इस ऐप का आपके फ़ोन में होना बेहद जरुरी है. कोरोना मरीजों को ट्रैक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. आप इस ऐप की मदद से बिना कोविड पोर्टल पर गए ही टिका के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
mParivahan App :
इस ऐप जरिये आप परिवहन सेक्टर से जुडी कई जानकारी मोबाइल पर ही हासिल कर सकते हैं. आप इस ऐप के माध्यम से कार और बाइक की डिटेल्स भी जान सकते है साथ ही साथ यहाँ पर गाड़ी के कागजात भी रख हैं।
Digilocker App :
डिजिलॉकर ऐप सरकार की महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया मुहीम में एक अहम कड़ी है. डिजिटल गवर्नेस की दिशा में यह काफी जरुरी बन गया है. इस पर आप अकाउंट बनाकर अपने सभी जानकारी या डॉक्यूमेंट रख सकते हैं. मार्कशीट , सर्टिफिकेट या सभी प्रकार के सरकारी कागजात को यहाँ पर अपलोड करके रख सकते हैं. इससे आपको इन जरुरी कागजात को लेकर चलने से मुक्ति मिल जाएगी साथ ही साथ खोने का भी डर नहीं रहेगा।
यह भी जाने – A to Z Full Form list
यह भी जाने – How To Start A Blog in 2022
निष्कर्ष :
आजकल हर कोई इंटरनेट का उपयोग और स्मार्टफोन का उपयोग करता है ऐसे में हर किसी के फोन में ये 5 सरकारी एप्प जरूर होने चाहिए। इससे हम अपने काम को आसान बना सकते है , हमें उम्मीद है की हमारी यह जानकारी बेहद काम की 5 सरकारी मोबाइल ऐप आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
Share with Others
Good