बैकलिंक क्या है? और इसकी विशेषताएँ : नमस्ते दोस्तों ! आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बैकलिंक क्या है? और इसकी विशेषताएँ , बैकलिंक कैसे बनाया जाता है , और इसकी विशेषताएँ क्या – क्या होती हैं। तो आइये जानते हैं की – बैकलिंक क्या है? और इसकी विशेषताएँ
बैकलिंक क्या है? और इसकी विशेषताएँ
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल सर्च में लाने या उसे फेमस करने के लिए SEO(Search engine optimization) करना बहुत जरुरी होता है। इससे आपका ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर आ जाता है। अगर अपने कोई नयी वेबसाइट या फिर कोई नया ब्लॉग शुरू किया है तो शुरुआत में उस वेबसाइट पर बहुत काम लोग आते हैं जिससे आपका ब्लॉग grow नहीं करता है।
तो अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर लाने के लिए जिससे वह सबके नजर में आये , उस वेबसाइट पर SEO करने के साथ-साथ backlink देना भी बहुत जरुरी होता है। तो आइये आज हम जानेंगे की बैकलिंक क्या है? और इसकी विशेषताएँ , और यह कैसे बनाया जाता है। बैकलिंक क्या है? और इसकी विशेषताएँ-
बैकलिंक क्या है?और इसकी विशेषताएँ (What is Backlink in SEO)

बैकलिंक क्या है?(What is Backlink)
बैकलिंक किसी दूसरे वेबसाइट से आपके वेबसाइट पर जाने का एक प्रकार का रास्ता होता है। बैकलिंक एक ऐसा link होता है जो एक webpage का link दूसरे webpage के link से जुड़ा हुआ होता है उसे Backlink कहते हैं। अगर आसान भाषा में कहें तो जब किसी webpage या website के link को किसी दूसरे website से जोड़ दिया जाता है तो उसे backlink कहा जाता है। अगर साधारण भाषा में कहूँ तो जब मई अपनी वेबसाइट का link किसी दूसरी website पर डालता हूँ तो इसे मेरी website का Backlink कहा जायेगा।
किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए SEO करने के लिए Backlink बहुत जरुरी होता है। जिससे की आपके भी website पर visitor हर दिन बढ़ने लगेंगे और आपका वेबसाइट Search Engine में अच्छे rank पर आने लगेगा।
Read More – What is Computer and Types of Computer
बैकलिंक के प्रकार (Types of Backlink in hindi)
Backlink मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं –
- Dofollow Backlink
- Nofollow Backlink
आइये इनके बारे में और इनके कार्य के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. Dofollow Backlink
Dofollow Backlink को juicy links भी कहा जाता है , Dofollow backlink किसी भी वेबसाइट की Search engine ranking position को बढ़ाने में काफी मददगार होता है। Google ने 2005 में सर्च इंजन के परिणामों को और बेहतर बनाने के लिए Dofollow Backlink को लागू किया। यह आपके ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। by default जितने भी सारे links आप दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग पर देते हैं वे सभी Dofollow Backlink होते हैं।
आइये अब जानते है dofollow backlink के फायदे
- यह पेज rank को बढ़ाता है
- आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक की संख्या बढ़ती है
- यह आपके वेबसाइट को गूगल के पहले page पर लाने में मदद करता है
2. Nofollow Backlink
Nofollow Backlink , juicy links नहीं होते हैं यह google search engine में index नहीं होते हैं। लेकिन nofollow backlink भी वेबसाइट के रैंकिंग को बढ़ाने में सहायक होते हैं लेकिन यह dofollow backlink के अपेक्षा कम सहायक होते हैं। यह आपके वेबसाइट के प्रोफाइल लिंक को netural look देता है। जिससे आपका ब्लॉग रैंक करता है।
आइये अब जानते है Nofollow backlink के फायदे
- organic ट्रैफिक मिलता है
- dofollow backlink के साथ nofollow backlink होना बहुत फायदेमंद होता है
- DA , PA को improve करने में सहायक होते हैं
अब आइये जानते हैं backlink से जुड़े कुछ terms जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग में करके उसे रैंक करा सकते हैं।
1. Juicy links: जब किसी webpage का link आपके किसी blog के किसी artical के link से या फिर आपके website से जुड़ा होता है तो वह से link pass होकर आपके website पर पहुँचता है उसे ही Juicy Links कहते हैं। यह juicy links आपके artical को google page पर rank करने में मदद करते हैं। जिसके साथ साथ आपके domain authority को बेहतर बनाता है।
2.Low Quality links:Low Quality links ऐसे link है जो किसी गलत वेबसाइट या किसी पोर्न साइट से बनते हैं।
ऐसे links आपके वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक होते हैं।
3. High Quality Links: High quality backlinks quality website से आती हैं। किसी high DA , PA तथा कम spam वाली website से लिया गया link , High quality links कहलाता है। High quality backlinks आपकी वेबसाइट के rank को बढ़ाने में सहायक होते हैं।
4. Inter nl Links:Internal links ऐसे link होते हैं जो की आपके website के किसी page या artical से
दूसरे page या artical पर जाते हैं ये दोनों page एक दूसरे से link होते हैं या जुड़े होते हैं।
अपने blog के लिए backlink कैसे बनाए
आपको अपने blog के लिए quality backlink देना बहुत जरुरी होता है जो आपके blog पर visitors को बढ़ाने तथा मशहूर करने में मदद करता है। backlink बनाने की कोई सीमा नहीं है आप जितने चाहे उतने backlink बना सकते हैं। लेकिन वो सभी links आपको quality sites से बनाने होंगे। फिर चाहे आप कितने भी backlink बना लो अगर वे सभी quality backlink नहीं होंगे तो उन सभी को बनाने का कोई फायदा नहीं।
और google आगे चल कर आपके blog को penalise भी कर सकता है। आपके website या फिर blog को google के पहले पेज पर लाने के लिए backlink महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।यदि backlink बनाते समय google के सभी नियमों का पालन किया जाये तो परिणाम निश्चित रूप से प्रभावी रहता है।
तो आइये अब जानते हैं की backlink कैसे बनाते हैं।
1. Quality Content लिखें : आप अपने blog या website के लिए अच्छे से अच्छा Content लिखें जो की लोगों को पसंद आये तथा उससे उन्हें कुछ नया सिखने को मिले जिससे आपके website पर visitors की संख्या बढ़ेगी तो आपकी website google के पहले पेज पर आ जायेगा। अपने blog के लिए backlink पाने का यह सबसे अच्छा तरीका होता है।
2. Comments Backlinks : इस प्रकार के backlinks किसी दूसरे के website के post पर comments करके बनाये जाते हैं। जिस भी website के post पर आप comments करें वह comment में अपने website का URL देना न भूलें।
इससे आपके blog के लिए Nofollow backlinks मिलता है जो कुछ हद तक आपके लिए उपयोगी साबित होगा जिससे आपकी website google में rank करने लगेगी। इसलिए comments backlinks बनाना बहुत जरुरी होता है।
3. Guest post Blogging शुरू करें : आज कल guest blogging बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
what is Guest post :
किसी दूसरे वेबसाइट के लिए post लिख कर उसमे अपनी website या blog का link text में डाल कर बनाये गए link को Guest post backlink कहते हैं। इस प्रकार के backlink अधिकतर Dofollow backlink होते हैं। अपने website को दूसरे popular वेबसाइट से promote करने का यह अच्छा तरीका होता है। यह आपके website की ranking को सर्च इंजन में काफी तेजी से ऊपर ले जाता है।
4. Internal backlink :
आप जब भी कोई पोस्ट इस artical लिखें तो उसमें अपने अन्य post के पेज का link जरूर दें।
इस प्रकार के link भी आपके website के ranking को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं।
Backlink की विशेषताएँ :
- backlink आपके website या blog को google सर्च रिजल्ट में ला सकते हैं।
- इससे आपके website या blog की rankinkg सर्च इंजन में बढ़ती है।
- बैकलिंक लगाने से आपके वेबसाइट पर visitors की संख्या बढ़ती है।
- बैकलिंक लगाने से आपका ब्लॉग google के पहले page पर आ जाता है।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज की यह जानकारी बैकलिंक क्या है? और इसकी विशेषताएँ क्या हैं तथा इसके बारे में पूरी जानकारी अच्छी लगी होगी तथा आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
Nice post