5 Best Video Editing Software for PC : Video Editing एक कठिन समय लेने वाला कार्य है , Video Editing करने के लिए विशेष ज्ञान और कौशल की जरूरत होती है। Video Editing का काम बहुत ही कठिन होता है लेकिन अगर आपको Video Editing करनी आ गयी तो आप इससे अच्छा काम करके अच्छी Video Editing कर सकते हैं। और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
5 Best Video Editing Software for PC
बीते कुछ सालों में इंटरनेट यूजर की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है ऐसे में लोग How to Make Money Online के बारे में अक्सर Search engine में सर्च करते हैं। तो उनको मिलता है की Youtube घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा जरिया है। आप एक Youtube Channel बना कर उसपे अच्छी वीडियो डाल कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन Youtube पर वीडियो डालने से पहले उसको अच्छे से Video Editing Software की मदद से Edit करना बेहद जरुरी होता है ऐसे करके हम अपने वीडियो को अच्छा एवं आकर्षक बना सकते है। लेकिन एक अच्छे Video Editing Software का चुनाव करना बेहद ही मुश्किल होता है जहाँ पर हम Video Editing के वे सारे फीचर्स का उपयोग कर पाए जिनकी मदद से हम अपने वीडियो को आकर्षक बना सकते हैं।
इसलिए आज हम 5 Best Video Editing Software for PC की लिस्ट लेकर आये है जिसकी मदद से आप एक अच्छे Video Editing Software का चुनाव कर सकते हैं। जिनमे से कुछ Video Editing Software फ्री है और कुछ के लिए हमें पैसे देने पड़ सकते हैं। तो आइये जानते हैं , 5 Best Video Editing Software for PC जिनकी मदद से हम अपने Video को आकर्षक बना सकते हैं।
5 Best Video Editing Software for PC
हमारी इस Video Editing Software for PC की लिस्ट में कुछ सॉफ्टवेयर Free हैं और कुछ सॉफ्टवेयर Paid हैं। ऐसे में अगर आप अपने वीडियो को Phone में Edit करते हैं तो मेरी आपको यही सलाह रहेगी की आप अपने वीडियो को Laptop या PC पर Edit करें क्योकि Video Editing के लिए कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ज्यादा Powerful होते हैं।
आज हमारी इस लिस्ट में पावरफुल Video Editing Software के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से आप आसानी से Video Editing कर सकते हैं।
- Wondershare Filmora
- Blender
- Adobe Premiere
- OpenShot Video Editor
- Camtasia Studio
1. Wondershare Filmora
Wondershare Filmora एक Free Video Editing Software है जिसे आप आसानी से इंटरनेट से Download कर सकते हैं और यूज़ कर सकते है इसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ती है लेकिन इस Video Editing Software से Watermark हटाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। फिर भी यह एक बहुत ही अच्छा फ्री Video Editing Software है। यह Video Editing Software , Windows Operating System और MOS वाले कम्प्यूटर पर कार्य करता है।



इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना बहुत ही आसान है खास उन लोगो के लिए जो Video Editing के क्षेत्र में नए है या फिर अभी सीख रहे हैं। इस फ्री सॉफ्टवेयर में वह सभी कार्य कर सकते है जो एक Paid Software में फीचर मिलते हैं। 5 Best Video Editing Software for PC की list में यह पहले नम्बर पर आता है। इसमें आप कुछ नए फीचर्स का लाभ फ्री में ले सकते हैं जैसे – Speed Ramping , Masking , Auto Beat Sync और Auto Synchonization
- Source – Free
- Operating System – Windows Operating System , Mac
- Download Link – Wondershare Filmora
2. Blender
Blender एक फ्री Video Editing Software है। इसको कोई भी आसानी से Download करके Use कर सकता है जिसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। वास्तव में Blender एक 3D Modeling और 3D Animation सॉफ्टवेयर है लेकिन इसको Video Editing Software के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।



इस Software में Video Editing के काफी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं। इसमें Video Editing के एडवांस टास्क जैसे – Speed Ramping , Masking , Auto Beat Sync और Auto Synchonization को आप आसानी से कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर Windows और Mac दोनों के लिए उपलब्ध है। 5 Best Video Editing Software for PC की List में यह दूसरे नम्बर पर आता है।
- Source – Free
- Operating System – Windows and Mac
- Download Link – Blender
3. Adobe Premiere Pro
Adobe Premiere एक Paid Video Editing Softwareहै। इसको यूज़ करने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे , लेकिन आप इसका 7 दिनों का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं। यह एक advance Video Editing Software है जिसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इसको अच्छे से सीखने की जरूरत होगी। इसमें आपके कई स्पेशल इफ़ेक्ट के फीचर मिलते हैं उसके साथ आप इसमें Scaling , Sanpping , Trimming , Slow Motion और Time Effects जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
इसको यूज़ करके Video Editing के वे सभी कार्य कर सकते है जिसके उपयोग से आप अपने Video को आकर्षक बना सकते हैं। इसमें काफी फीचर्स मौजूद हैं जो एक प्रो सॉफ्टवेयर में मिलता है , यह सॉफ्टवेयर काफी महँगा मिलता है। इस Video Editing Software का उपयोग ज्यादातर एक्सपर्ट लोग और बड़े – बड़े Video Editor करते हैं। यह सॉफ्टवेयर Windows और Mac दोनों के लिए उपलब्ध है। 5 Best Video Editing Software for PC की List में यह तीसरे नम्बर पर आता है।
- Source – Paid (7 Days Free Trial)
- Operating System – Windows and Mac
- Download Link – Adobe Premiere
4. OpenShot Video Editor
OpenShot Video Editor एक Free Video Editing Software है। इसको आप फ्री में अपने कम्प्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं। अगर आप Video Editing के क्षेत्र में नए हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके लिए बेस्ट रहेगा। इससे आप आसानी से Video Editing सीख सकते हैं।
इसमें आपको Scaling , Sanpping , Trimming , Slow Motion और Time Effects जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। जिनके उपयोग से आप अपने वीडियो को आकर्षक बना सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर Windows और Mac दोनों के लिए उपलब्ध है। 5 Best Video Editing Software for PC की List में यह चौथे नम्बर पर आता है।
- Source – Free
- Operating System – Windows and Mac
- Download Link – OpenShot Video Editor
5. Camtasia Studio
Camtasia Studio एक फ्री Video Editing Software है इसका paid वर्जन भी आता है जिसमे आपको कुछ ज्यादा फीचर मिलते हैं। इसका उपयोग करना काफी आसान है इसको Professional Video Editor और Beginners दोनों लोग यूज़ कर सकते हैं। इसमें आप live screen भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। ज्यादातर Youtuber Live Video record करने के लिए इसी सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं।
इसमें आपके कई स्पेशल इफ़ेक्ट के फीचर मिलते हैं उसके साथ आप इसमें Scaling , Sanpping , Trimming , Slow Motion और Time Effects जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। जिनकी मदद से आप एक अच्छी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर Windows और Mac दोनों के लिए उपलब्ध है। 5 Best Video Editing Software for PC की List में यह पाँचवे नम्बर पर आता है।
- Source – Free/Paid
- Operating System – Windows and Mac
- Download Link – Camtasia Studio Free
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है की हमारे इस पोस्ट से अपने अपने लिए एक बेस्ट Video Editing Software मिल गया होगा। अगर आपके लिए हमारी यह जानकारी 5 Best Video Editing Software for PC की List उपयोगी साबित हुई हो तो इसे दूसरों के साथ जरूर शेयर करें।
Share with Others
1 thought on “5 Best Video Editing Software for PC”