8 कमाल की वेबसाइट के बारे में हम अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे है।
8 कमाल की वेबसाइट

वर्तमान समय में इंटरनेट(Internet) पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद हैं जो बहुत ही कमाल की हैं।
ये सभी वेबसाइट हमारे लिए बहुत ही उपयोगी भी है जो हमारे रोज के काम में हमेशा प्रयोग होती हैं।
8 कमाल की वेबसाइट :
1. Remove background :
यह AI आधारित वेबसाइट आपको किसी भी इमेज या फिर फोटो से बैकग्राउंड हटाने में मदद करती है इस वेबसाइट की सटीकता आपको 100% सही एवं शुद्ध है यह वेबसाइट आपके कई घण्टे के काम को मिनटों में कर देती है जिससे आपके समय की बचत होती है। इसके लिए आपको किसी भी app की जरुरत नहीं होती है बल्की सिर्फ Remove.bg नाम की वेबसाइट पर जा कर अपने फोटो से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।
2. Fast.com :
इस वेबसाइट के उपयोग से आप अपने नेटवर्क के इंटरनेट स्पीड को माप सकते है इसका उपयोग करने के लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन की जरुरत नहीं होती है सिर्फ आप Fast.com नाम की वेबसाइट पर जा कर अपनी इंटरनेट स्पीड को देख सकते हैं।
3. Screenshot.guru :
इस वेबसाइट की मदद से आप मोबाइल और डेस्कटॉप पर किसी भी वेब पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
4. pdfescape.com :
यह वेबसाइट आपको pdf file और pdf farm को बनाने और उसको सम्पादित करने में मदद करती है।
5. pixabay.com :
इस वेबसाइट में 1.5 मिलियन कॉपीराइट फ्री तस्वीरें हैं , जिनको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं तथा आप उसका उपयोग अपने यूट्यूब वीडियो , वेबसाइट , आर्टिकल में कर सकते हैं।
6. Accountkiller.com :
इस वेबसाइट की मदद से आप सोशल मीडिया पर बने अपने एकाउंट्स को मिटा सकते हैं इसके लिए सिर्फ आप सीधे Accountkiller.com पर जा कर सकते हैं।
7. Unfurlr.com :
इस वेबसाइट की सहायता से हम किसी भी लिंक के मूल URL को देख सकते हैं।
8. smaller-Pictures.appspot.com :
इस वेबसाइट की मदद से आप अपने किसी भी तस्वीर को सीधे अपने ब्राउज़र में कभी भी
कही भी छोटा कर सकते है तथा उसका उपयोग कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन की जरुरत नहीं होगी।
Share with Others