Best Computer Courses in 2022

नमस्ते दोस्तों ! sparkhindi blog में आपका स्वागत है आज हम इस artical में जानेंगे कुछ Best Computer Courses in 2022 के बारे में जिसको करना आपके लिए बहुत लाभकारी होगा। तो क्या आप भी सीखना चाहते हो कम्प्यूटर या आगे चल कर कम्प्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हो या वेबडिजाइन या फिर नेटवर्किंग सीखना चाहते हो।

लेकिन ऐसे में आपको नहीं पता है की कौन सा कोर्स करना ज्यादा बेहतर होगा। तो आज मैं आपको बताने वाला हूँ , कुछ Best Computer Courses in 2022 के बारे में बताने वाला हूँ। 

तो आइये जानते है कुछ Best Computer Courses के बारे। 

Best Computer Courses in 2022
Best Computer Courses in 2022

Best Computer Courses in 2022 

1. Computer basic course :

कम्प्यूटर क्या है? इसे चालू कैसे करते हैं , बंद कैसे करते हैं , MS Office क्या होता है , Notepad , Wordpad  Paint क्या होता है , Internet क्या होता है। मतलब की जिन लोगों को कम्प्यूटर के बारे में basic भी नहीं पता होता है यह कोर्स उन लोगों के लिए होता है। जिसका नाम है Computer Basic Course

इस कोर्स में आपको Fundamental of Computer , Internet , MS-Office और बहुत कुछ सीखाया जाता है।

यह कोर्स सामान्यतः तीन या फिर छः महीनें का होता है जिसे आप किसी भी Computer Institute से कर सकते हैं। इसे आप बिना 10th पास किये बिना भी कर सकते हैं।

2. Computer Programming Certification Course :

चलिए अब जानते हैं दूसरे कोर्स के  बारे में जिसका नाम है Computer Programming Certification Course , यह एक प्रकार का Certification कोर्स होता है अगर आपको आगे चल कर Computer  दुनिया में सॉफ्टवेयर बनाना चाहते है या फिर आपको हैकिंग सीखना है हैकिंग में करियर बनाना है।

ALSO READ :  कम्प्यूटर क्या है ? (What is Computer)

आपको जितने भी Computer programing भाषा जैसे की C , C++ , Java , Python को सीखना है तो आप  10th पास करके यह कोर्स कर सकते है। C , C++ यह दो बेसिक प्रोग्रामिंग भाषा हैं।

जिनको आप सीख सकते हैं 10th पास करने के बाद जो आगे आप Computer Course करेंगे या फिर Diploma Course करेंगे उसमे यह काफी मदद करेगा। जो आपको करियर बनाने में मदद करेगा।

तो अगर आप Computer Programming सीखना चाहते हो तो ऐसे में आप शुरुआत में timepaas करने के बजाय इस कोर्स को किसी भी Institute या फिर College से कर सकते हैं।

इस कोर्स में एक भाषा सीखने में 3 -6 महीने का टाइम लगेगा।

3. Diploma in Computer Science and Engineering :

यह कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस कोर्स को आप 10th पास करने के बाद या फिर 12th पास करने के बाद भी कर सकते हैं।

यह कोर्स उनलोगों के लिए है जो 10th पास करने के तुरंत बाद Computer के क्षेत्र में आना चाहते हैं या फिर 10th पास करने के बाद Computer के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं।

तो वो लोग इस कोर्स को कर सकते हैं जिसका नाम है Diploma in Computer Science and Engineering

इस कोर्स में आपको Computer के Fundamental , Programming भाषा (C , C++, java ) , Networking , Internet तथा web programming भाषा (HTML) आदि के बारे में सीखाय जाता हैं। 

इन कोर्सो को करके आप कम्प्यूटर में क्षेत्र में एक अच्छी जॉब पा सकते हैं। 

हमें उम्मीद है की हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। 

यह भी जानें – ITI कोर्स क्या है?

ALSO READ :  कम्प्यूटर की कार्य पद्धति
Share with Others

2 thoughts on “Best Computer Courses in 2022”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.