Biotechnology में कॅरियर कैसे बनायें? : आज हम अपने इस Artical में जानेंगे की Biotechnology में कॅरियर कैसे बनायें? जैव-प्रौद्योगिकी विज्ञान की सबसे महत्वपूर्ण शाखा है। इसमें विद्यार्थियों के लिए करियर बनाने के बहुत से विकल्प मौजूद हैं। जिसमे विद्यार्थी अपने पसंद का कॅरियर बना सकते हैं।

Biotechnology में कॅरियर कैसे बनायें?
इस शाखा के अन्तर्गत जैविक तन्त्रो या जैविक क्रियाओ का अनुप्रयोग मानव जीवन के सामान्य स्तर को ऊपर उठाने एवं मानव कल्याण हेतु किया जाता है।
- जैव – प्रौद्योगिकी शब्द लीड्स शहर में हुई अन्तर्राष्ट्रीय समिति के द्वारा 1920 में प्रयोग किया गया था।
- जैव-प्रौद्योगिकी के अन्तर्गत जीव विज्ञान की विभिन्न शाखाओं-कोशिका विज्ञान , आण्विक जैविकी , सूक्ष्मजैविकी , आनुवंशिकी ,जैव- रसायन का अध्ययन होता है।
- जीवन के प्रत्येक स्तर के लिए जैविक तंत्रो,जैविक क्रियाओ एवं अवस्थाओं के विकास एवं योजनाबद्ध तरीके से अनुप्रयोग है।
आइयें अब जानतें हैं की Biotechnology में कॅरियर कैसे बनायें?
Biotechnology में कॅरियर कैसे बनायें?
Biotechnology में कॅरियर के Option
आइए जानतें हैं Biotech में कॅरियर के विकल्प के बारें में –
Biotech में कॅरियर बनाने के लिए बात करें अगर Under Graduation की तो अगर आप Bsc करना चाहतें हैं तो इसकी अवधि 3 साल की होती है जबकि B.Tech की अवधि 4 साल की होती है। अब बात करें Post Graduation की तो आप इसमें Graduation के बाद Msc या M.Tech कर सकते हैं ऐसा करके आप इस subject पर अच्छी पकड़ बना लेंगे और इसमें अपना कॅरियर बेहतर बना सकते हैं
इसकी अवधि 2 साल की होती है। Biotech में Msc या M.Tech करने के लिए आपको गेट या IIT JAMM जैसे एग्जाम पास करने होंगे। बायोटेक में Post Graduation करने के बाद अगर आप डॉक्टरटे करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीएचडी के लिए अप्लाई करना होगा इसकी अवधि 3 से 4 साल की होती है जो आपके रिसर्च वर्क पर निर्भर करता है।
Biotech में Graduation या फिर Post Graduation करने के बाद आप किसी भी topic पर पीएचडी कर सकते हैं। जैसे की – जेनेटिक्स , इम्यूनोलॉजी , यूरोलॉजी , एनिमल हस्बेंड्री , मॉलिक्युलर बायोलॉजी आदि बायोटेक में education पूरी करने के बाद आप बहुत से फील्ड में अपने पसंद का जॉब ले सकते हैं।
जैसे की – हेल्थ केयर सेंटर , रिसर्च लैब , एग्रीकल्चर , फार्मासिटिकल कम्पनी , जेनेटिक इंजीनियरिंग आदि
वहीं बायोटेक के डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपको एन्वारमेंटल टेक्नीशियन ,फूड सेफ्टी टेक्नीशियन , फार्मासिटिकल रिसर्च टेक्नीशियन आदि।
बायोटेक में B.Tech कर लेने के बाद आप लैबोरेटरी असिस्टेंट , बायोटेक्नोलॉजी एक्सपर्ट , सेल्स मैनेजर , असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे जॉब मौजूद हैं। अगर आप इसमें M.Tech कर चुके हैं तो आप के लिए माइक्रो बायोलॉजिस्ट , बैक्टीरियोलॉजिस्ट , एम्ब्रियोलॉजिस्ट , एम्यूनोलॉजिस्ट जैसे जॉब मौजूद हैं और अगर आप बायोटेक में पीएचडी पूरी कर लिए हैं तो आप बायोटेक्नोलॉजी रिसर्चर बन सकते हैं तथा रिसर्च साइंटिस्ट भी बन सकते हैं।
बायोटेक करने के बाद सैलॅरी कितनी मिलती है ?
जहां तक बायोटेक में सैलरी की बात की जाये तो यह आपके कोर्स तथा ज्ञान पर निर्भर करता है।
Post Graduation Fresher को 20000/month तक की सैलरी मिल जाती है।
भारत में 350 से भी ज्यादा बायोटेक्नोलॉजी कम्पनियां हैं जो इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं –
- बिओकॉन लिमिटेड
- इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड
- सीरम इंस्टिट्यूट
- ट्रांसएशिया बायो-मेडिकल्स
- पिरामल ग्रुप
बायोटेक्नोलॉजी करके आप इन सभी कंपनियों में अच्छी जॉब पा सकते हैं।
यह भी जानें – बायोटेक्नोलॉजी क्या है
Share with Others
1 thought on “Biotechnology में कॅरियर कैसे बनायें?”