BPSC Bihar School Teacher Recruitment 2023: 170461 पदों पर निकली बम्पर भर्ती

BPSC Bihar School Teacher Recruitment 2023: 170461 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए नौकरी का एक और मौका आया है, जिससे आप सरकारी अध्यापक की नौकरी पा सकते हैं। हाल ही में 15 जून को Bihar Public Service Commission यानि की BPSC ने बिहार में कुल 170461 पदों पर Primary, TGT, PGT शिक्षक की भर्ती के लिए BPSC Bihar School Teacher Recruitment 2023 की आधिकारिक सूचना को जारी कर दिया है। 

BPSC Bihar School Teacher Recruitment 2023

इस शिक्षक भर्ती योजना के तहत बिहार में कुल 170461 शिक्षकों की अलग-अलग पदों पर भर्ती की जायेगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से शुरू हो गया है।  ऐसे में अगर आप भी इस बिहार शिक्षक भर्ती 2023 में शामिल होना चाहते हैं तो आपको इस भर्ती के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आज हम इस लेख के माध्यम से BPSC Bihar School Teacher Recruitment 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको प्रदान करेंगे। 

BPSC Bihar School Teacher Recruitment 2023: 170461 पदों पर निकली बम्पर भर्ती

Bihar Public Service Commission यानि की BPSC ने बिहार में कुल 170461 पदों पर Primary, TGT, PGT शिक्षक की भर्ती के लिए BPSC Bihar School Teacher Recruitment 2023 की आधिकारिक सूचना को जारी कर दिया है। इस शिक्षक भर्ती का ऑनलाइन आवेदन 15 जून से शुरू हो चुका है आप सभी उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार में निकली इस शिक्षक भर्ती में कुल 170461 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसमे आप Primary, TGT, PGT शिक्षकों के पद पर अपना आवेदन कर सकते हैं। 

ALSO READ :  Railway Bharti 2023: रेलवे में 12वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्ती

BPSC Bihar School Teacher Recruitment 2023 Overview 

पद का नाम BPSC Bihar School Teacher Recruitment 2023
आवेदन प्रारम्भ तिथि 15 जून 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023
परीक्षा तिथि जल्द ही
कुल पद 170461 पद
आधिकारिक वेबसाइट BPSC

Bihar School Teacher Recruitment के लिए योग्यता एवं आयु सीमा 

BPSC ने बिहार में कुल 170461 पदों पर Primary, TGT, PGT शिक्षक की भर्ती के लिए BPSC Bihar School Teacher Recruitment 2023 की आधिकारिक सूचना को जारी कर दिया है। इस शिक्षक भर्ती का ऑनलाइन आवेदन 15 जून से शुरू हो चुका है आप सभी उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपके पास B.Ed, BTC या फिर BL.Ed की डिग्री का होना बहुत ही जरुरी है। 

बात करें अगर आयु सीमा की तो वह इस प्रकार है –

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 साल (Primary Teacher)
  • न्यूनतम आयु सीमा – 21 साल (TGT/PGT Teacher)
  • अधिकतम आयु – पुरुषों के लिए 37 साल और महिलाओं के लिए 40 साल 
  • आयु के छूट Bihar School Teacher Recruitment 2023 के नियमों के अनुसार मिलेगी। 

Bihar School Teacher Recruitment ऑनलाइन आवेदन शुल्क 

  • General/OBC/Other State – 750/-
  • SC/ST/PH – 200/-
  • Female Candidate – 200/-(For Bihar only)

Bihar School Teacher Recruitment Vacancy Details

Post Name Total Post Eligibility
Primary Teacher Class 1-5 79943
  • Bachelor Degree with 50% Marks and B.Ed Degree
  • Bachelor Degree in any stream with D.El.Ed
  • 10+2 with 50% Marks with 2 year D.El.Ed
  • 10+2 with 50% Marks with 4 year BLEd Degree
  • CTET Paper 1 or BTET Paper 1 exam qualified
  • More Eligibility read the Official Notification
TGT Teacher Class 9-10 32916
  • Bachelor/Master Degree in related subject with minimum 50% marks and B.Ed Degree
  • 4 year degree in BA.Ed/BSc.Ed
  • STET Paper 1 exam Passed
PGT Teacher Class 11-12 57602
  • Master Degree in related subject with 50% marks and B.Ed Degree
  • Master Degree in related subject with 4 year Degree in BA.Ed/BSc.Ed
  • STET Paper 2 exam Passed

Bihar School Teacher भर्ती का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बिहार शिक्षक भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले बिहार सरकार के BPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Bihar School Teacher Recruitment 2023 Examination का लिंक दिखाई देगा। 
  • लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद अपना ऑनलाइन फार्म भरें। 
  • आवेदन करते समय फॉर्म में मांगी गयी सभी जरुरी जानकारियों को भरें। 
  • अब अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें उसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद अपने फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारी के अच्छे से जाँच लें और फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें। 
  • भविष्य के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास जरूर रख लें। 
ALSO READ :  Bihar Police Constable Bharti 2023: 21000 पदों पर निकली बम्पर भर्ती
Apply Now Click Here
Download Notification Click Here
Join Our Telegram Channel Join Now
Share with Others

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.