CSIR – IITR लखनऊ JSA , स्टेनोग्राफर ऑनलाइन फार्म 2022

CSIR-IITR job vacancy 2022 सी.एस.आई.आर – भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान , लखनऊ (Indian Institute of Toxicology Reserch , Lucknow) की ओर से 10 पदों के लिए CSIR – Indian Institute of Toxicology Reserch, Lucknow द्वारा Junior Secretariat Assistant (JSA) and Stenographer के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत CSIR-IITR Lucknow में 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।

CSIR-IITR Lucknow Job Vacancy 2022

CSIR – IITR लखनऊ JSA , स्टेनोग्राफर ऑनलाइन फार्म 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है जिसकी Last Date 18/08/2022 है। इस भर्ती के योग्य उम्मीदवार CSIR-IITR Lucknow की Official Website के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस Vacancy से जुडी विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

CSIR-IITR Lucknow Job Vacancy 2022

Name of Post CSIR-IITR Lucknow Junior Sertetariat Assistant and Stenographer
Online Form 2022
Application Begin 18/07/2022
Last Date for Apply Online 18/08/2022 upto 5:30pm
Pay Exam Fee Last Date 18/08/2022
Total Vacancies 10
Job Category Govt.Job
Exam Date Notified Soon
Admit Card Before Exam
Official website IITRINDIA.org

IITR JSA & JS Recruitment 2022 Application Fees(आवेदन शुल्क)

Cotegory Application Fee
General/OBC/EWS 100/-
SC/ST/PH 0/-
All Cotegory Female 0/-

CSIR-IITR Vacancy 2022 Eligibility Criteria

Age Limit (आयु सीमा)

CSIR-IITR Vacancy 2022 के लिए आयु सीमा निम्न प्रकार है –

  • CSIR-IITR Vacancy 2022 के आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • Junior Secretariat Assistant के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष
  • Junior Stenographer के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष
  • Age Relaxation – SC/ST/PWD उम्मीदवारों को CSIR-IITR Lucknow के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
ALSO READ :  India Post GDS 1st Merit list : ग्रामीण डाक सेवक की 1st मेरिट लिस्ट कैसे देखें

Important Date (महत्वपूर्ण तिथि)

Application Start 18/07/2022
Last Date 18/08/2022
Last Date for Pay Exam Fees 18/08/2022

CSIR-IITR Job Vacancy 2022

Post Name Total Post Eligibility
Junior Secretariat Assistant JSA (General) 05 10+2 Exam in any Recognized Board in India
English Typing : 35 WPM
Hindi Typing : 30 WPM
Junior Secretariat Assistant JSA
(Finance & Account)
02 10+2 Exam in any Recognized Board in India
English Typing : 35 WPM
Hindi Typing : 30 WPM
Junior Secretariat Assistant JSA
(Store & Purchase)
01 10+2 Exam in any Recognized Board in India
English Typing : 35 WPM
Hindi Typing : 30 WPM
Junior Stenographer 02 10+2 Exam in any Recognized Board in India
and Proficiency in Stenographer

अवश्य पढ़ें – ITI क्या है?

Important Documents (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

  • 10+2 मार्कशीट , सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड , मोबाइल नंबर
  • कम्प्यूटर तथा टाइपिंग सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर
  • संयुक्त दस्तावेजों का PDF फाइल

How to Apply for CSIR-IITR Job Vacancy 2022

इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार CSIR-IITR Lucknow की Official Website iitrindia.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन से पहले एक बार Official Notification को अवश्य पढ़ लें ताकि आवेदन के समय किसी भी प्रकार की गलती न हो।

  • आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले CSIR-IITR की Official Website पर जाये
  • अब Recruitment पर क्लिक करके Click to Apply पर क्लिक करें
  • अब फार्म में मागी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें तथा आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे की मार्कशीट , सर्टिफिकेट , फोटो , सिग्नेचर आदि को अपलोड करें
  • फॉर्म को सबमिट करके फॉर्म की फीस का पेमेंट करें तथा अब Final Submit करें
  • अंत में आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर अवश्य रख लें
ALSO READ :  इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन , फायरमैन भर्ती 2022

Important Links

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

निष्कर्ष

CSIR-IITR , Job Vacancy 2022 से जुडी सभी जानकारियाँ इस लेख में साँझा की गयी हैं तथा अन्य जानकारी के लिए CSIR-IITR की Official Notification को अवश्य पढ़े।

ऐसे ही नये-नये Govt.Jobs से सम्बन्धित जानकारी के लिए आप हमे फॉलो जरूर करें।

 

Share with Others

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.