TATA IPL 2023 : CSK vs GT Match Highlights

TATA IPL 2023 : CSK vs GT Match Highlights, टाटा आईपीएल 2023 आज से शुरु हो गया है। आज आईपीएल 2023 का पहला मैच CSK vs GT के बीच गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 PM से खेला गया। आईपीएल शेड्यूल के अनुसार आईपीएल इस बार 31 मार्च 2023 से शुरू होगा और 28 मई 2023 को आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जायेगा। तो आइये जानते है आज के मैच CSK vs GT Match Highlights के बारे में।

CSK vs GT Match Highlights
CSK vs GT Match Highlights

TATA IPL 2023 : CSK vs GT Match Highlights

4 बार की आईपीएल मैच विजेता रही CSK और अपने पहले सीजन आईपीएल 2022 में विजेता रही गुजरात टाइटन्स का आईपीएल 2023 के पहले मैच में पहले ही दिन आमना-सामना होगा। इन दोनों टीमों के पास विजेता है ख़िताब है, ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक हो गया था। आज के CSK vs GT Match में GT 5 विकेट से जीत गया।

CSK and GT मैच डिटेल्स

Match CSK vs GT
Place Narendra Modi Stadium, Ahamdabad
Live Streaming Jio Cinema App
Date and Time Saturday 31 March at 7:30 PM

CSK Playing 11 Team

  1. MS Dhoni
  2. Ravindra Jadeja
  3. Rituraj Gaikwad
  4. Devon Conway
  5. Moeen Ali
  6. Shivam Dubey
  7. Ambati Rayadu
  8. Ben Stokes
  9. Deepak Chahar
  10. Tushar Deshpandey
  11. Mahesh Tikshana
ALSO READ :  IPL 2023 Schedule - Time Table , Team List & Match Date & Time

GT Playing 11 Team

  1. Hardik Pandya
  2. Shubhman Gill
  3. Rashid Khan
  4. Wridhiman Shaha
  5. Kane Williamson
  6. Vijay Shankar
  7. David Miller
  8. Rahul Tewatia
  9. Shivam Mavi
  10. Mohammad Shami
  11. Joshua Little

CSK vs GT Match Highlights

टाटा आईपीएल 2023 के पहले मैच CSK vs GT में गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया और चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के 7 विकेट गवां कर कुल 178 रन बनाये। 178 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने 19.2 ओवर में अपने 5 विकेट गवां कर कुल 182 रन बना कर आईपीएल 2023 के इस पहले मैच को जीत कर अपने नाम कर लिया है।

CSK vs GT 2023 Match Scorecard

CSK Scorecard

पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की टीम ने कुल 7 विकेट खो कर 178 रन बयाए जो इस प्रकार हैं। पहले नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये Devon Conway ने 6 बॉल खेल कर मात्र 1 रन बनाये, Ruturaj Gaikwad ने 50 बॉल खेल कर कुल 92 रन बनाये जिसमे 4 चौका और 9 छक्का शामिल था। फिर बल्लेबाजी करने आये Moeen Ali ने 23 रन, Ben Stokes ने 7 रन, Ambati Rayudu ने 12 रन, Shivam Dube ने 19 रन, Ravindra Jadeja ने 1 रन, MS Dhoni ने 14 रन और Mitchell Santner ने 1 रन बनाये।

बात करें अगर CSK के गेंदबाजों की तो Rajvardhan Hangargekar ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके, Tushar Deshpande ने 3.2 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट लिए और Ravindra Jadeja ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिए।

ALSO READ :  TATA IPL 2023 : PBKS vs KKR Match Highlights

GT Scorecard

178 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम ने मात्र 19.2 ओवर में 5 विकेट खो कर कुल 182 रन बनाये और आईपीएल 2023 के पहले मैच को जीत लिया और पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर 3 अंक हासिल किये। GT के Wriddhiman saha ने 16 बाल खेल कर 25 रन बनाये, Shubman Gill ने कुल 36 बॉल खेल कर 63 रन बनाये जिसमे 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। Sai Sudharsan ने 22 रन, Hardik Pandya ने 8 रन, Vijay Shankar ने 27 रन, Rahul Tewatia ने 15 रन और Rashid Khan ने 10 रन बनाये।

बात करें अगर GT के गेंदबाजों की तो Mohammed Shami ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए, Joshua Little ने 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट लिए, Rashid Khan ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए और Alzarri Joseph ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिया।

आज के मैच

आज 1 अप्रैल 2023 को दो मैच खेले जायेंगे क्योकि आज शनिवार है।

  1. पंजाब किंग्स इलेवन और कोलकाता नाइट राइडर्स(PK vs KKR) दोपहर 3:00 PM से 7.00 तक।
  2. लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स(LSG vs DC) शाम 7:30 PM से 11:00 PM तक।

कहाँ देख सकते हैं टाटा आईपीएल 2023 फ्री में?

आप सबके मन में यह बात होगी की हम सभी आईपीएल 2023 को फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं। तो हम आपको बता दें की टाटा आईपीएल 2023 को आप Jio Cinema App पर बिल्कुल फ्री में लाइव देख सकते हैं।

Share with Others

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.