यह तो आप को पता ही होगा की किसी भी सिस्टम , प्रोसेस , वेबसाइट तथा डिवाइस को हैक किया जा सकता है जिससे बचने के लिए आजकल Ethical Hackers की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप हैकिंग में दिलचस्पी रखते हैं और हैकर बनना चाहते हैं तो Ethical Hacker आप के लिए एकदम उचित होगा। तो आज हम जानेंगे की Ethical Hacker कैसे बने? What is Ethical Hacking
जिस तेजी से आजकल साइबर क्राइम बढ़ रहें हैं ऐसे में हर बिज़नेस ऑर्गनाइजेशन और गवर्नमेंट एजेंसी को Ethical Hacker की जरुरत पड़ने लगी है। ऐसे में हमें यह जानना बेहद जरुरी हो जाता है की Ethical Hacker कैसे बने? What is Ethical Hacking
तो आइये जानते हैं की Ethical Hacker कैसे बने? What is Ethical Hacking
Ethical Hacker कैसे बने? What is Ethical Hacking
Ethical Hacking क्या है?
Ethical Hacking Information Security का एक active तरीका है इसे Penetration Testing भी कहा जाता है। बिज़नेस और ऑर्गनाइजेशन अपने Network , Applications और Computer System को सुधारने के लिए Ethical Hackers को Job पर रखते हैं
ताकि उनका डाटा चोरी न हो सके तथा उनके साथ कोई फ्रॉड न हो सके।
Ethical Hacking का मतलब होता है किसी Computer या System को परमिशन लेकर Hack करना। ऐसा करके कम्प्यूटर सिस्टम में मौजूद कमियों का पता लगाया जाता है।
इसके लिए कम्पनियाँ ऐसे काबिल Ethical Hackers को जॉब देती हैं जो उनके सिस्टम या सर्वर को हैक करते हैं और उसमे मौजूद कमियों का पता लगाते हैं ताकि उनको सुधारा जा सके।
Ethical Hacking के प्रकार
Ethical Hacking कई प्रकार के होते हैं –
- Web Application Hacking
- System Hacking
- Web Server Hacking
- Hacking Wireless Network
- Social Engineering
Ethical Hacking इन 6 स्टेप्स में पूरी होती है –
- Reconnaissance
- Scanning
- Gaining Access
- Maintaining Access
- Clearing Tracks
- Reporting
Ethical Hacking के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है –
- Hacking से पहले प्रॉपर अप्रूवल लेना जरुरी होता है।
- Ethical Hacking के दौरान ऑर्गनाइज़ेशन को सभी कमियों की रिपोर्ट दी जाये।
- डेटा सेंसविटी की रिस्पेक्ट करना भी बेहद जरुरी होता है।
Ethical Hacking के बारे में इतना जानने के बाद आइये अब Hacker के बारे में थोड़ा जान लेते हैं –
Hacker
जब कोई व्यक्ति बिना आपके इजाजत के आपके कम्प्यूटर सिस्टम या सर्वर में जाकर आपके डाटा को चुरा लेता है और आपके सिस्टम को नुकसान पहुँचता है तो ऐसे व्यक्ति को Hacker कहा जाता है तथा इस कार्य को Hacking कहा जाता है।
हैकिंग साइबर क्राइम का ही एक रूप है वैसे भी साइबर क्राइम का कोई फिक्स पैटर्न नहीं होता है जिसे आसानी से पहचाना जा सके। बल्कि इसके कई सारे टाइप होते हैं जैसे –
- Malware
- Phishing
- SQL Injection Attacks
- Cross Site Scripting
- Botnets
Hacker के प्रकार –
Hacker के कुल 3 प्रकार होते हैं।
- Black Hat Hacker
- Gray Hat Hacker
- White Hat Hacker
आइये अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Black Hat Hacker
यह एक ऐसा व्यक्ति होता है जो गलत इरादे से सिस्टम या नेटवर्क में बिना इजाजत के entry लेता है और सिस्टम को नुकसान पहुँचाता है। वह ऐसा Posswords , Financial Information तथा अन्य Personal Data चुराने के लिए करता है।
Gray Hat Hacker
Gray Hat Hacker भी Black Hat Hacker की तरह सिस्टम को हैक करता है लेकिन इसका कोई गलत इरादा नहीं होता है बल्कि यह सिस्टम को हैक करके सारे Loophole तथा Vulnerabilities के बारे में बताते हैं। ताकि उन कमियों को दूर किया जा सके।
White Hat Hacker
यह किसी संस्था या कम्पनी के साथ काम करके उनके सिस्टम को मजबूत बनाये रखते हैं ताकी Black Hat Hacker उनको नुकसान न पंहुचा सके। इन्ही Hackers को ही Ethical Hacker कहा जाता है।
हैकर के बारे में जानने के बाद आइये अब Ethical Hacker के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ethical Hacker किसे कहते हैं?
Ethical Hacking को अन्जाम देने वाले व्यक्ति को Ethical Hacker कहा जाता है। जो आपकी इजाजत लेकर सिस्टम को हैक करता है इनका कोई गलत इरादा भी नहीं होता है। Ethical Hacker किसी Organizations , Business , Military तथा Government के साथ मिलकर काम करते हैं और उनके सिस्टम , सर्वर , नेटवर्क में मौजूद Weekpoint तथा कमियों का पता लगाते हैं।
इनकी मदद से ऐसा सिस्टम तैयार किया जाता है जिससे Hackers उनमे सेंध न लगा सके। इनका काम कंपनी के सिस्टम सिक्योरिटी में मौजूद हर कमी का पता लगाना होता है ताकी उन्हें तुरंत दूर किया जा सके जिससे की Black Hat Hacker उन पर Attack न कर सके।
Ethical Hacker जिन मुख्य Valnerbilities को Discover करता है वह है –
- Injection Attacks
- Sensitive Data Exposure
- Broken Authentication
- security Misconfigurations
- Use of Components With Known Vulnerabilities
Ethical Hacker कैसे बने? (How to become Ethical Hacker)
Ethical Hacker के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद अगर आप Ethical Hacker बनना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जान लीजिए इसके लिए आपको Proper Education और Knowladge की जरूरत होगी। इसलिए बिना प्रॉपर Education और Knowladge के Hacking को बिलकुल भी Try न करें। क्योकि बिना आज्ञा के किसी सिस्टम को हैक करना गैरकानूनी होता है तथा दोषी पाए जाने पर आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। इसलिए Ethical Hacker बनने के प्रॉसेस को पूरा Follow करें तथा फिर Ethical Hacker के तौर पर काम करें।
Ethical Hacker बनने के लिए आपके पास Information Technology या फिर Computer Science में Bachelor Degree होना बेहद जरुरी होता है। जो B.Sc , B.Tech , B.E तथा BCA में से कोई भी Degree हो सकती है।
ऐसे लोग जिन्होंने Network Security में Advanced Diploma in Technology में Diploma कर रखा है वो भी Ethical Hacking को अपना कॅरियर बना सकते हैं। और अगर आप आईटी सेक्टर की विभिन्न कम्पनियों में Ethical Hacker के तौर पर काम करना चाहते हैं तो आपके पास किसी Certified Institute का Certificate होना चाहिए ताकी आप एक अच्छी जॉब पा सके।
ऐसे ही कुछ Certified Institute हैं –
- Certified Ethical Hacker by EC-Council
- Certified Hacking Forensic Investigator by EC-Council
- GIAC Certified Penetration Tester(GPEN) by SAN and GIAC
- Cisco’s CCNA Security
इन Certification के अलावा आपके पास Technical Skill का होना भी जरुरी होता है जैसे –
- नेटवर्क सिक्योरिटी फिल्ड में एक्सटेंसिव एक्सपीरिएंस
- बहुत तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) की वर्किंग नॉलेज
- Microsoft and Linux Server
- Cisco Network Switches
- Virtualization
- Latest Penetration Software की वर्किंग नॉलेज
भारत में बेस्ट Ethical Hacking के कॉलेज
भारत में अब बहुत से कॉलेज Ethical Hacking का कोर्स कराते हैं जिनमे से कुछ बेस्ट कॉलेज इस प्रकार हैं –
- DOEACC/NIELIT Calicut
- University of Madras
- SRM University Chennai
- International Institute of Information Technology
- Institute of Information Security
Ethical Hacking में कॅरियर कैसे बनाए?
भारत में Ethical Hacking में कॅरियर अब काफी बढ़ गया है जिस तरह से कम्प्यूटर Hacking में बढ़ोत्तरी हुई है जिससे अब Government Organization , Financial Institutions और Famous Companies Skilled Ethical Hackers को जॉब देने लगी हैं ताकि उनकी Information सुरक्षित रह सके।
अब भारत में भी Ethical Hacker के जॉब की कोई कमी भी नहीं है जिससे की Technical Hackers Dell , Google , Infosys , Wipro , IBM कंपनियों में अच्छी salary पर काम कर सकते हैं। अगर आपके पास भी Ethical Hacking में अच्छी Knowladge है तो आप भी बहुत सी कंपनियों में निम्नलिखित पोजीशन के लिए Apply कर सकते हैं।
- Data Security Analyst
- Security Auditor
- Network Security Engineer
- Cyber Security Analyst
- Penetration Tester
Ethical Hacker की Salary
Ethical Hacker बनने पर जहाँ तक सैलरी की बात है तो एक फ्रेशर एथिकल हैकर को 5 लाख Annual Salary मिल सकती है। जबकि Higher Education और work Experiance आपको 30 लाख तक की सालाना सैलरी दिला सकता है।
एक Ethical Hacker की जॉब काफी चुनौतीपूर्ण होती है एक expert Ethical Hacker बनने के लिए आपको Best Course , Best Certification और Best Prectice की जरुरत होगी तभी आप एक अच्छी सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं।
तो ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये तथा ऐसे ही और जानकारी के लिए हमें फॉलो करें। हमें उम्मीद है की हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
यह भी जाने –
कम्प्यूटर मेमोरी क्या है?(What is Memory)
सॉफ्टवेयर क्या है?(What is Software in hindi)
Share with Others
3 thoughts on “Ethical Hacker कैसे बने? What is Ethical Hacking”