Infinix NOTE 12 Pro की सेल शुरू जाने इसके फीचर्स

Infinix NOTE 12 Pro की सेल शुरू जाने इसके फीचर्स : अगर आप भी एक अच्छे और किफायती स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो कम दाम में अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही एक किफायती स्मार्टफोन में बारे में बताएँगे जो भारत में हाल ही में लांच हुआ है। Infinix NOTE 12 Pro की सेल शुरू जाने इसके फीचर्स आइये इस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं। 

Infinix NOTE 12 Pro की सेल शुरू , जाने इसके फीचर्स : 

Infinix NOTE 12 Pro की सेल शुरू जाने इसके फीचर्स
image credit – mobiledrop.in

Infinix NOTE 12 Pro

Infinix NOTE 12 Pro को Infinix ने भारत में हाल ही में लांच किया है , Infinix NOTE 12 Pro एक 4G फ़ोन है जबकि कुछ ही दिन पहले इसके 5G वर्जन Infinix NOTE 12 Pro 5G को लांच किया जा चुका है। आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं। 

इस स्मार्टफोन पर ऑफर  

Infinix NOTE 12 Pro , Mediatek Helio G99 प्रोसेसर के साथ लांच होने वाला भारत का  पहला स्मार्टफोन है। Infinix अपने इस नए स्मार्टफोन की पहली सेल पर खास ऑफर भी दे रहा है। 

जल्द लॉन्च होगा poco m5 जाने इसकी कीमत और फीचर्स 

Infinix NOTE 12 Pro की कीमत 

बात करें इस स्मार्टफोन के कीमत की तो इसकी कीमत 16999 रु. है , लेकिन अगर आप इसे किसी भी डेबिट कार्ड के जरिये खरीदते हैं तो यह आपको 15499 रु में मिल जायेगा मतलब की लगभग आपको 1500 की बचत होगी। 

ALSO READ :  Apple will launch OS iOS 16 on September 12

फ्लिपकार्ट पर Infinix NOTE 12 Pro की बिक्री शुरू हो गयी है और अगर आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको 500 Super Coins भी मिलेंगे। तो ऐसे में अगर आप इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो जल्दी कीजिये कही ये ऑफर हाथ से न निकल जाये।

Infinix के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स 

  1. प्रोसेसर – इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है जो की इस प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। 
  2. डिस्प्ले – इस फ़ोन में 6.7 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। 
  3. रैम और स्टोरेज – यह स्मार्टफोन 8GB की रैम के साथ आता है जिसे हम 5GB तक बड़ा सकते हैं जिससे कुल 13GB की रैम मिल जाएगी। बात करें स्टोरेज की इसमें आपको 256GB तक की स्टोरेज मिलती है जिसे आप बाद में 2TB तक की एक्सटर्नल मेमोरी के साथ बड़ा सकते हैं। 
  4. कैमरा – यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा के साथ आता है जिसमे 108MP का मेन कैमरा मिलता है इसके साथ ही 2MP का डेप्थ कैमरा और AI कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ आता है। बात करें इसमें फ्रंट कैमरा की तो इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। 
  5. बैटरी – यह स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है साथ ही 33W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है। 
  6. OS – यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 
  7. अन्य फीचर्स – यह स्मार्टफोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है जो की ड्यूल सिम के साथ आता है , फ़ोन का वजन 192 ग्राम तथा मोटाई 7.8 mm है।  
ALSO READ :  Oppo Reno 8 Pro 5G : DSLR जैसे कैमरा क़्वालिटी वाला फ़ोन, जानें फीचर्स

यह भी जाने – बेस्ट 5G स्मार्टफोन अंडर 20K-30K

Share with Others

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.