Mission Raniganj Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर छापे इतने नोट

Mission Raniganj Box Office Collection Day 1: सच्ची  घटना पर आधारित अक्षय कुमार की नयी फिल्म Mission Raniganj जो की हाल ही में 6 अक्टूबर को देश के सभी सिनेमा घरों में रिलीज हुई। टीनू सुरेश देसाई की डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार की यह फिल्म उनके सभी फिल्मो से कुछ हट के है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल की भूमिका को निभाई है। इस टाइम इस फिल्म को लेकर सिनेमा घरों में काफी उत्साह है। बस अब यह देखना होगा की लोगों के बिच यह फिल्म कितना कमाल दिखा सकती है। 

Mission Raniganj Box Office Collection Day 1
Mission Raniganj Box Office Collection Day 1

यह फिल्म 1989 कोयला खदान हादसे पर बनी है जिसमे अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल की भूमिका को निभाई है। जिन्होंने एक साथ करीब 6 दर्जन मजदूरों की जिंदगी बचाई थी। आज इस आर्टिकल में हम Mission Raniganj Box Office Collection Day 1 की कमाई के बारे में जानेंगे। 

Mission Raniganj Box Office Collection Day 1

टीनू सुरेश देसाई की डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार की यह फिल्म उनके सभी फिल्मो से कुछ हट के है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल की भूमिका को निभाई है। इस टाइम इस फिल्म को लेकर सिनेमा घरों में काफी उत्साह है। बस अब यह देखना होगा की लोगों के बिच यह फिल्म कितना कमाल दिखा सकती है। 

क्या है रानीगंज कोयला खदान हादसा?

यह फिल्म 13 नवम्बर 1989 को रानीगंज(वेस्ट बंगाल) के महाबीर कोयला खदान में हुए हादसे पर आधारित है। यह हादसा कोयले की खदान का ब्लास्ट करके तोड़े जाने के दौरान वाटर लेवल की दीवार में क्रैक आ जाने के कारण हुआ था। दीवारों में क्रैक आने की वजह से इन दरारों में पानी तेजी से बहने लगा था। 

ALSO READ :  Raththam movie review: Insipid writing leaves this thriller with some novel ideas in cold blood

पानी बहने के कारण वह काम कर रहे करीब 220 लोगों में से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। बाद में किसी तरह लिफ्ट की मदद से बचे हुए लोगो को निकला गया लेकिन काफी कोशिश के बाद भी लगभग 65 मजदुर अंदर ही फंसे हर गए थे। 

जसवंत सिंह गिल उसी समय वहां पर एडिशनल चीफ माइनिंग डायरेक्टर के पद पर पोस्टेड थे जिन्होंने अपनी सूझ-बुझ से सभी 65 मजदूरों की जान बचायी। जसवंत सिंह को उनकी बहादुरी के काम के वजह से 1991 में भारतीय सरकार ने सिविलियन गेलेन्ट्री आवार्ड “सर्वोत्तम जीवन रक्षक पदक” से सम्मानित किया था। 

पहले दिन इस फिल्म की हुई इतनी कमाई – Mission Raniganj Box Office Collection Day 1

मिशन रानीगंज जो की पूजा इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन मात्र 2.8 करोड़ की ही कमाई कर पायी है। लेकिन जिस तरह इस फिल्म का हाइप था उसके हिसाब से यह कमाई कुछ भी नहीं है अब देखना यह होगा की यह आगे कितना कमाई कर सकती है।

Share with Others

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.