TATA IPL 2023 : SRH vs RR Match Highlights

TATA IPL 2023 : SRH vs RR Match Highlights, टाटा आईपीएल 2023 शुरू हो चूका है और आज आईपीएल 2023 का चौथा मैच SRH vs RR के बीच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 3:30 PM से खेला गया। जिसमे RR 72 रन से SRH से जीत गया। आईपीएल शेड्यूल के अनुसार आईपीएल इस बार 31 मार्च 2023 से शुरू होगा और 28 मई 2023 को आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जायेगा। तो आइए टाटा आईपीएल 2023 के SRH vs RR Match Highlights के बारे में जानते हैं। 

SRH vs RR Match Highlights
SRH vs RR Match Highlights

TATA IPL 2023 : SRH vs RR Match Highlights

आज दोपहर 3:30 PM से SRH vs RR के बीच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2023 का चौथा मैच खेला गया। जिसमे सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खो कर कुल 202 रन बनाये और हैदराबाद के सामने 203 रन का विशाल लक्ष्य रखा। 203 रन का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ख़राब बल्लेबाजी के कारण अपना 8 विकेट खो कर मात्र 131 रन ही बना पायी और राजस्थान से 72 रनों से हार गयी। 

ALSO READ :  TATA IPL 2023 : MI vs RCB Match Highlights

SRH vs RR Match Details 

Match SRH vs RR
Place Rajiv Gandhi International Stadium 
Live Streaming Jio Cinema App
Date and Time Saturday 2 April , 3:30 PM 

 

SRH vs RR Players List

SRH Players List

  1. Mayank Agarwal
  2. Abhishek Sharma
  3. Rahul Tripathi
  4. Harry Brook
  5. Glenn Phillips
  6. Washington Sundar
  7. Bhuvneshwar Kumar
  8. Adil Rashid
  9. T. Natarajan
  10. Umran Malik
  11. Fazalhaq Farooqi

RR Players List

  1. Yashasvi Jaiswal
  2. Jos Buttler
  3. Sanju Samson
  4. Devdutt Padikkal
  5. Riyan Parag
  6. Shimron Hetmyer
  7. Ravichandran Ashwin
  8. Jeson Holder
  9. KM  Asif
  10. Trent Boult
  11. Yuzvendra Chahal

SRH vs RR Match Highlights

आज दोपहर 3:30 PM से SRH vs RR के बीच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2023 का चौथा मैच खेला गया। जिसमे सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खो कर कुल 203 रन बनाये और हैदराबाद के सामने 203 रन का विशाल लक्ष्य रखा। 

203 रन का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अपना 8 विकेट खो कर मात्र 131 रन ही बना पायी और राजस्थान से 72 रनों से हार गयी। 

RR vs SRH Score Card

RR Score Card

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खो कर कुल 203 रन बनाये। जिसमे Yashasvi Jaiswal ने 54 रन, Jos Buttler ने 54 रन, Sanju Samson ने 55 रन, Devdutt Padikkal ने 2, Riyan Parag ने 7 और Shimron Hetmyer ने 22 रन बनाये। 

बात करें अगर गेंदबाजों की तो Yuzvendra Chahal ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए, Trent Boult ने 2 विकेट, Jason Holder ने 1 और Ravichandran Ashwin ने 1 विकेट लिए। 

ALSO READ :  IPL 2023 Schedule - Time Table , Team List & Match Date & Time

SRH Score Card 

203 रन का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अपना 8 विकेट खो कर मात्र 131 रन ही बना पायी और राजस्थान से 72 रनों से हार गयी। जिसमे Mayank Agarwal ने 27 रन, Harry Brook ने 13 रन, Glenn Phillips ने 8 रन, Abdul Samad ने 32 रन, Adil Rashid ने 18 रन और Umran Malik ने 19 रन बनाये। 

बात करें अगर गेंदबाजों की तो Fazalhaq Farooqi ने 2 विकेट, T. Natarajan ने 2 विकेट और Umran Malik ने 1 विकेट चटकाये हैं। 

आज के मैच 

आज शाम 7:30 PM से RCB vs MI के बीच आईपीएल का 5th मैच खेला जायेगा। 

कहाँ देख सकते हैं टाटा आईपीएल 2023 फ्री में?

आप सबके मन में यह बात होगी की हम सभी आईपीएल 2023 को फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं। तो हम आपको बता दें की टाटा आईपीएल 2023 को आप Jio Cinema App पर बिल्कुल फ्री में लाइव देख सकते हैं।

Share with Others

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.