TATA IPL 2023 : PBKS vs KKR Match Highlights, टाटा आईपीएल 2023 आज से शुरु हो गया है। आज आईपीएल 2023 का दूसरा मैच PBKS vs KKR के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 3:30 PM से खेला गया। आईपीएल शेड्यूल के अनुसार आईपीएल इस बार 31 मार्च 2023 से शुरू होगा और 28 मई 2023 को आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जायेगा। तो आइए PBKS vs KKR Match Highlights के बारे में जानते हैं।

TATA IPL 2023 : PBKS vs KKR Match Highlights
आज मोहाली में आईपीएल 2023 का दूसरा मैच PBKS vs KKR के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 3:30 PM से खेला गया। जिसमे पंजाब 7 रन से KKR से जीत गया है। बारिश के कारण इस मैच को DLS Method से खेला गया जिसके लिए KKR को 7 विकेट के लिए 154 रन का लक्ष्य दिया गया, लेकिन पंजाब से KKR को 7 रन से हरा कर पॉइंट्स टेबल में 3 पॉइंट हासिल कर लिया।
PBKS vs KKR मैच डिटेल्स
Match | PBKS vs KKR |
Place | पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम |
Live Streaming | Jio Cinema App |
Date and Time | Saturday 1 अप्रैल , 3:30 PM |
PBKS Player List
- Prabhsimran Singh
- Shikhar Dhawan
- Bhanuka Rajapaksa
- Jitesh Sharma
- Sikandar Raza
- Sam Curran
- Shahrukh Khan
- Nathan Ellis
- Harpreet Brar
- Rahul Chahar
- Arshdeep Singh
KKR Player List
- Mandeep Singh
- Rahmanullah Gurbaz
- Anukul Roy
- Venkatesh Iyer
- Nitish Rana
- Rinku Singh
- Andre Russell
- Shardul Thakur
- Sunil Narine
- Tim Southee
- Umesh Yadav
PBKS vs KKR Match Highlights
टाटा आईपीएल 2023 के दूसरे मैच PBKS vs KKR में KKR ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया और पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गवां कर कुल 191 रन बनाये। लेकिन बाद में बारिश के कारण इसे 154 रन का लक्ष्य दिया गया। 154 रन का पीछा करने उतरी KKR ने 16 ओवर में अपने 7 विकेट गवां कर कुल 146 रन ही बना पायी। इस मैच को पंजाब किंग्स ने 7 रन से जीत कर अपने नाम कर लिया।
PBKS vs KKR Match Scorecard
PBKS Score Card
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खो कर कुल 191 रन बनाये और KKR के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा। पंजाब की तरफ से Prabhsimran singh ने 23 रन, Shikhar Dhawan ने 40 रन, Bhanuka Rajapaksa ने 50 रन, Jitesh Sharma ने 21 रन, Sikandar Raza ने 16 रन, Sam Curran ने 26 रन और Shahrukh Khan ने 11 रन बनाये।
बात करें अगर गेंदबाजों की तो Arshdeep Singh ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए, Sam Curren ने 1 विकेट, Nathan Ellis ने 1 विकेट, Sikandar Raza और Rahul Chahar ने 1-1 विकेट लिए हैं।
KKR Score Card
बारिश के कारण KKR को 154 रन का लक्ष्य दिया गया। 154 रन का पीछा करने उतरी KKR ने 16 ओवर में अपने 7 विकेट गवां कर कुल 146 रन ही बना पायी, और इस मैच में हार गयी। KKR की तरफ से Mandeep Singh ने 2 रन, Rahmanullah ने 22 रन, Venkatesh Iyer ने 34 रन, NItish Rana ने 24 रन और Andre Russell ने 35 रन बनाये।
बात करें अगर गेंदबाजों की तो Tim Southee ने 2 विकेट, Umesh Yadav ने 1 विकेट, Sunil Narine और Varun Chakravarthy ने 1-1 विकेट लिए हैं।
कहाँ देख सकते हैं टाटा आईपीएल 2023 फ्री में?
आप सबके मन में यह बात होगी की हम सभी आईपीएल 2023 को फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं। तो हम आपको बता दें की टाटा आईपीएल 2023 को आप Jio Cinema App पर बिल्कुल फ्री में लाइव देख सकते हैं।
Share with Others