ChatGPT के आने से खत्म हो सकती हैं ये 10 नौकरियां, इसमें कही आपकी भी नौकरी तो नहीं? : ChatGPT, Open AI द्वारा बनाया गया एक पॉवरफुल Chat Bot है जिससे आप जो भी सवाल पूछते हैं ये उसका जवाब मात्र 2 सेकेंड में हमें प्रदान कर देता है। ChatGPT एक Artificial Intelligence(AI) आधारित Chat Bot है जो AI का उपयोग करके हमारे द्वारा पूछे गए सवालो का सही जवाब देता है।
जब से ChatGPT को लॉन्च किया गया है तब से लोग इसका खूब उपयोग कर रहे है जिसके कारण यह काफी फेमस हो गया है। ChatGPT ने अपने लॉन्च के एक ही हप्ते में 5 Million Active User को पार कर गया था। ऐसे में यह चिन्ता जताई जा रही है की भविष्य में ChatGPT के आने से खत्म हो सकती हैं ये 10 नौकरियां, इसमें कही आपकी भी नौकरी तो नहीं?
ChatGPT के आने से खत्म हो सकती हैं ये 10 नौकरियां, इसमें कही आपकी भी नौकरी तो नहीं?
ChatGPT क्या है?
ChatGPT आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित एक Chat Bot है जो की Open AI द्वारा बनाया गया है। ChatGPT को 29 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया था। इसके लॉन्च के महज 5 दिन के ही अन्दर 5 मिलियन यूजर हो गए थे, जो की अब और बढ़ गए हैं। यह AI पर आधारित है जिसके कारण यह हमारी भाषा को आसानी से समझ लेता है और उसका सही सही जवाब भी देता है।

यह हमारे द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब तुरंत दे देता है क्योंकि इसको 175 बिलियन पैरामीटर्स के साथ ट्रेन्ड किया गया है। जिसकी वजह से यह अभी के समय का सबसे उन्नत और एडवांस चैटबॉट है। यह इतना एडवांस है की इसका उपयोग बहुत से लोग पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं लेकिन ChatGPT के आने से बहुत से लोगो के रोजगार पर संकट आ गया है आने वाले कुछ सालो में ChatGPT के आने से खत्म हो सकती हैं ये 10 नौकरियां, इसमें कही आपकी भी नौकरी तो नहीं?
ChatGPT के आने से आया लोगो की नौकरियों पर संकट
यह एक AI आधारित टूल है जिसकी सहायता से हम Computer पर होने वाले किसी भी कार्य को आसानी से और बिलकुल फ्री में करा सकते है। जिसकी वजह से आने वाले कुछ सालो में कुछ नौकरिया बिलकुल ही समाप्त हो जाएंगी। ऐसे में OpenAI ने ChatGPT का नया वर्जन ChatGPT-4 लॉन्च कर दिया है जिसकी वजह से लोगो की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गयी है, क्योंकि यह पहले वाले ChatGPT की तुलना में और भी ज्यादा पावरफुल और एडवांस है।
जिसकी वजह से कई सेक्टरों के खलबली मच गयी है की यह लोगो की नौकरियों को खा सकता है जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ेगी और देश का विकास रुक सकता है।
इन सेक्टरों में खुद को रिप्लेस कर सकता है ChatGPT
एक यूजर ने ChatGPT से सवाल किया की ChatGPT की वजह से किन किन सेक्टरों की नौकरियां जा सकती है? जिसके जवाब में Chatgpt ने बताया की रिसर्च , मैथेमेटिकल स्किल्स , एनालिसिस , भाषा विज्ञान , मैनेजमेंट , प्लानिंग और क्रिटिकल थिंकिंग जैसे सेक्टरों की नौकरियों में ChatGPT हम इंसानों की जगह ले सकता है।
कौन-कौन सी नौकरियां जा सकती हैं ChatGPT की वजह से
ऐसी बहुत से फील्ड की नौकरियां है तो ChatGPT के आने से भविष्य में के खत्म हो सकती हैं। जिसके कारण अभी से कुछ कम्पनियों में और स्कूलों में ChatGPT के उपयोग को बैन कर दिया गया है ताकि यह उन नौकरियों पर इंसानों को रिप्लेस न कर पाए। ऐसी ही कुछ नौकरियां हैं जिस पर chatgpt खुद को इंसानो की जगह पर रिप्लेस कर सकता है।
- डेटा एंट्री
- प्रूफरीडर
- कंटेंट राइटर
- कस्टमर सर्विस
- भाषा ट्रांसलेटर
- कॉपीराइटर
- मार्केट रिसर्चर
- बुककीपर
- सोशल मीडिया मैनेजर
- वर्चुअल असिस्टेंट
- न्यूज़ रिपोर्टर
- टेलीमार्केटर
- ट्यूटर
लोगों का क्या कहना है ChatGPT के बारे में
आजकल लोग ChatGPT का खूब उपयोग कर रहें हैं जिसकी वजह से इसकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में लोगों का यही मानना है की इसकी वजह से बहुत से लोगों की नौकरियां जा सकती हैं। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का कहना है की यह दुनिया का सबसे बड़ा रिवॉल्यूशन हो सकता है लेकिन वह साथ ही साथ यह भी मानते हैं की इसकी वजह से कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
क्या ChatGPT का उपयोग हमारे लिए लाभदायक है की हानिकारक
अगर बात करें ChatGPT के लाभ और हानि की तो इसका उपयोग हमारे लिए लाभदायक भी है और हानिकारक भी। इसकी सहायता से हम किसी भी कार्य का एक मॉडल तैयार करके और उस मॉडल के हिसाब से उस कार्य को आसानी से कर सकते हैं क्योंकि यह हमारे रिसर्च में लगने वाले समय को कम कर देता है।
लेकिन इसके कुछ हानि भी हैं, इसके उपयोग से बच्चों में सोचने की क्षमता में कमी आ सकती है क्योंकि अब बच्चे किसी भी सवाल का जवाब सोचने के बजाय ChatGPT से लिखवा लेते हैं। साथ ही साथ ChatGPT के आने से लोगों की नौकरियों पर भी संकट आ गया है।
Share with Others