What is Apple Crash Detection Feature and how does it work? : एप्पल ने iphone 14 सीरीज और एप्पल वॉच लॉन्च कर दी है। एप्पल के नए प्रोडक्ट्स में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं इन सभी फीचर्स में से एक है क्रैश डिटेक्शन फीचर। यह फीचर आपको एप्पल iphone 14 और एप्पल वॉच में देखने को मिलेगा। यह क्रैश डिटेक्शन फीचर इमरजेंसी में लोगों की जान बचाने के काम आएगा। What is Apple Crash Detection Feature and how does it work?
What is Apple Crash Detection Feature and how does it work?

What is Apple Crash Detection Feature and how does it work? : इस नये फीचर ने एप्पल यूजर्स को अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित किया है। यह फीचर इमरजेंसी में लोगों की जान बचाएगा। किसी भी प्रकार की कार दुर्घटना होने पर यह इमरजेंसी कॉन्टेक्ट्स को सूचित कर देगा। यह फीचर मात्र 10 सेकण्ड में इमरजेंसी कॉन्टेक्ट्स और इमरजेंसी सर्विस को टाइम और लोकेशन में साथ अपने आप सूचित कर देगा।
कैसे काम करेगा एप्पल का यह फीचर
एप्पल का क्रैश डिटेक्शन फीचर बिलकुल नया है यह फीचर आपको सिर्फ एप्पल 14 सीरीज और एप्पल वॉच में देखने को मिलेगा। एप्पल iphone 14 में आपको iOS 16 OS देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं की यह फीचर कैसे काम करेगा।



इन तीन तरीकों से iphone में काम करेगा यह फीचर
क्रैश डिटेक्शन फीचर इन तीन तरीकों से iphones में काम करता है।
- डिवाइस में लगा बैरोमीटर (दाब मापने का यंत्र) केबिन के दबाव में बदलाव का पता लगाकर कोई दुर्घटना होने पर इमरजेंसी सूचना देता है।
- यह जीपीएस (GPS) से कनेक्ट होता है जिससे जीपीएस गति में बदलाव होने पर इनपुट लेकर इमरजेंसी सूचना देता है।
- इसमें लगा माइक्रोफोन एक्सीडेंट होने पर होने वाली तेज आवाजों को पहचान कर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट्स को सूचना देता है।
एप्पल वॉच में कैसे काम करेगा यह फीचर
क्रैश डिटेक्शन फीचर के लिए एप्पल वॉच में डुअल कोर एक्सेलेरोमीटर और नया हाई डायनामिक रेंज जायरोस्कोप फीचर दिया गया है। जिसकी वजह से एप्पल वॉच क्रैश का पता लगा कर इमरजेंसी की सूचना देता है।
ड्राइविंग टेस्ट में मिली सफलता
एप्पल ने यह दावा किया है की रियल वर्ल्ड में ड्राइविंग और क्रैश टेस्ट रिकार्ड डेटा को एक मिलियन घंटे से अधिक समय तक टेस्ट किया गया है जिसमे यह फीचर एडवांस स्पीड एल्गोरिथम और ज्यादा सटीक जानकारी प्रदान करता है।
क्रैश के समय लोकेशन भी शेयर करेगी एप्पल वॉच
इस फीचर के बारे में एप्पल ने बताया की एप्पल वॉच क्रैश के समय इमरजेंसी रिस्पॉन्डस के अलावा यूजर के डिवाइस की लोकेशन को भी इमरजेंसी कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर करेगा। लेकिन इमरजेंसी कॉल को iphone के द्वारा किया जायेगा।
Also Read – Best Gaming Phone Under 15000
Share with Others
1 thought on “What is Apple Crash Detection Feature and how does it work?”