
What is ITI Course With Full Information
ज्यादातर स्टूडेंट 10वी या 12 वी पास करने के बाद अक्सर परेशान हो जाते हैं की आगे ऐसा कौन सा कोर्स करें जिससे की आसानी से एवं एक अच्छी जॉब मिल सके। तो ऐसे में एक कोर्स काफी प्रचलित है जो है, आईटीआई ITI कोर्स क्या है? What is ITI Course With Full Information
तो आज इस ब्लॉग में आपको ITI कोर्स क्या है?(What is ITI Course With Full Information) की पूरी जानकारी देंगे , की ITI कोर्स क्या है?(What is ITI Course With Full Information) , इसे करने से क्या फायदा होता है। तो अगर आगे आपको भी ITI करना है तो हमारा यह ब्लॉग आपकी पूरी मदद करेगा। तो आइये जानते हैं की ITI कोर्स क्या है?(What is ITI Course With Full Information)
आईटीआई (ITI) कोर्स क्या है?
ITI एक इंडस्ट्रियल कोर्स होता है इसका नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Industrial Training Institute) है। जो की 8वी से लेकर 12वी तक का भी स्टूडेंट कर सकता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को इंडस्टी लेबल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है ताकि आप एक अच्छी जॉब पा सके।
इसमें आपको कई तरह के ट्रेड उपलब्ध होते हैं जैसे की मैकेनिक , इलेक्ट्रॉनिक , इलेक्ट्रीशियन , फिटर , कम्प्यूटर ऑपरेटर (COPA) , IT (ICTSM) , फ़ैशन डिजाइन आदि कई सारे कोर्स होते हैं। जिन्हे करने से आप एक अच्छी जॉब पा सकते हैं। आईटीआई कोर्स काफी सारे फायदे हैं तो आइये जान लेते है की इसके कौन -कौन से फायदे हैं।
आईटीआई कोर्स के फायदे
ITI कोर्स के काफी सारे फायदे हैं –
- इसमें आपको थ्योरी के मुकाबले प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ज्यादा दिया जाता है ताकि बच्चों को अच्छे से समझ आये।
- इस कोर्स को 8वीं से लेकर 12वीं तक के सभी बच्चे कर सकते हैं।
- ITI कोर्स के लिए किसी भी तरह के किताबी ज्ञान या इंग्लिश का होना जरुरी नहीं है।
- ITI कोर्स करने के लिए आपको गवर्नमेंट कॉलेज में बहुत कम फीस लगभग ना के बराबर लगती है।
- ITI करने के बाद आप डिप्लोमा 2nd ईयर में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं।
- इसमें आपको 6 महीने , 1 साल और 2 साल तक के कोर्स मिलेंगे।
आइए अब जानते हैं की आईटीआई कोर्स कैसे किया जाये –
यह भी पढ़े – कर्मचारी चयन आयोग(SSC) में JE के लिए निकली भर्तियां
आईटीआई कोर्स कैसे करें
आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने का प्रोसेस बहुत ही आसान होता है हर साल आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जुलाई – अगस्त में फॉर्म निकलते हैं जिसे आप ऑनलाइन भर सकते हैं ITI के ऑफिसियल वेबसाइट पर। जिसकी कीमत या फीस लगभग 250 रूपये हैं। आईटीआई कॉलेज में एडमिशन मेरिट बेस पर होता है
आइए अब जानते हैं की ITI में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें –
ITI का फॉर्म कैसे भरे
- ITI के वेबसाइट पर जाये http://www.scvtup.in/
- अब प्रवेश पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
- अब फार्म में जरुरी जानकारियाँ जैसे की नाम , पता , माता पिता का नाम , मोबाइल न. और ईमेल भरें तथा रजिस्टर करें।
- अब अपना जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें तथा अपने फार्म की फीस का पेमेंट करके अपने फॉर्म को सबमिट करदें।
- फार्म का प्रिंट आउट जरूर लें।
ITI में एडमिशन लेने का परिणाम चार चरणों में निकलता है जिसमे से किसी भी चरण में आपका परिणाम निकल सकता है जिसमे से जिस भी ट्रेड में आपका निकला रहेगा उसमें आप अपना एडमिशन ले सकते हैं।
ITI में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आठवीं , दसवीं या 12वी की मार्कशीट , फोटो।
- आधार कार्ड या वोटर कार्ड
- जाती , निवास सर्टिफिकेट
- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड
- कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे TC , स्वास्थ प्रमाण पत्र।
ITI के लिए आवश्यक स्किल्स
एक ITI कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स में निम्न स्किल्स होने चाहिए।
- उसके अंदर कम्युनिकेशन का कौशल होना चाहिए।
- नेतृत्व कौशल , रचनात्मक कौशल तथा सामान्य कौशल का ज्ञान होना चाहिए।
- टीम वर्क तथा सहयोग कौशल आता हो।
यह भी पढ़ें – Ethical Hacker कैसे बने
आइए अब जानते हैं की ITI में कौन – कौन से कोर्स होते हैं।
ITI में कोर्स या ट्रेड
ITI में सामान्यतः आपको दो प्रकार के कोर्स मिलते हैं जिनमे से आप अपने हिसाब से सेलेक्शन के समय ट्रेड चुन सकते हैं।
- Engineering Trades(Technical Trade)
- Non-Engineering Trades (Non-Technical Trade)
ITI में Engineering Trade
- Electrician
- Draughtsman Mechanical
- Radio Mechanic
- TV Mechanic
- Mechanic Ref. and Air Conditioning
- Information Technology
- Electronic system Maintenance
- Draughtsman Civil
- Wire Man
- Turner
- Mechanist
- Fitter
- Carpenter
- Computer in Hardware and Network
- Mechanic Diesel
- Spray Painting
- Interior Designing and Decoration
- Plumber
- Welder
- Painter
- ICTSM
- and many more
ITI में Non-Engineering Trade
- Dress Making
- Desktop Publishing Operator
- Commercial Arts
- Computer Operator and Programming Assistant(COPA)
- Cutting and Sewing
- Photography
- Food Production
- Needle Work
- Fashion Designing
- TexTile Designing
ITI में कितनी फीस लगती है?
ITI फीस ट्रेड के आधार पर लगती है , आपका जिस ट्रेड में एडमिशन होता है आपको उसी के हिसाब से फीस देनी होती है। गवर्नमेंट ITI में SC , ST Cast के स्टूडेंट्स को काफी छूट मिलती है।
बात करे Government Collage में अगर आपका एडमिशन Engineering Trade में होता है तो आपको कम से कम 1000 से 1500 तक की सालाना फीस देनी होगी। और अगर आप Non-Engineering Trade से ITI करते हैं तो आपको 500 से 800 तक की सालाना फीस देनी होगी।
अगर बात करें Private Collage की तो इनमे ITI करने में आपको सालीना 18000 से 20000 तक की फीस लगती है।
इसे भी पढ़ें – इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है?
ITI में करियर
अगर आप 10 या 12 के बाद ITI करते है तो आगे चल कर आपको करियर के काफी चांस मिलते है तथा ITI करने के बाद आप अच्छी नौकरी भी पा सकते हैं। बात करें आईटीआई में करियर की तो आईटीआई करने के बाद आप आगे पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा भी कर सकते हैं जिसके बाद आप एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं।
फिर भी अगर आप आईटीआई करने के बाद जॉब करना चाहते हैं तो आप गवर्नमेंट तथा प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। Indian Railway में ITI स्टूडेंट्स के लिए हमेशा जॉब निकलती रहती है जिसमे आप अपने ट्रेड के हिसाब से फॉर्म भर कर अप्लाई कर सकते हैं।तथा एग्जाम देकर अच्छा परिणाम लेकर एक अच्छी जॉब पा सकते हैं। इसके अलावा Public Sector तथा Defense में भी आप अप्लाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल ITI कोर्स क्या है?(What is ITI Course With Full Information) की सभी जानकारियाँ मिल गयी होंगी लेकिन अगर आपको लगे की इसमें कुछ जानकारिया छूट रही हैं तो आप अपने विचार हमें कमेंट करके बता सकते हैं। जिससे हम आपके Suggestion का जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे, धन्यवाद।
Share with Others
2 thoughts on “What is ITI Course With Full Information”