NEET EXAM क्या होता है? : हैल्लो ! दोस्तों आज हम जानेंगे की NEET EXAM क्या होता है? और इसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगें। कहतें हैं अगर आपके पास किसी चीज की जानकारी पूरी हो तो उस goal पर काम करना और उसे हासिल करना और आसान जाता है तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये हैं, NEET EXAM क्या होता है? NEET EXAM के बारे में पूरी जानकारी। आजकल हम सभी आगे बढ़ना चाहते हैं जिसके लिए हम सभी अपने पसंदीदा फील्ड को चुनते हैं। जिससे हम अपने पसंद का करियर बना सके , जिसके लिए हमें मन लगा कर पढाई करनी होगी ताकि हम सभी अपने लाइफ में सफल हो सकें। ऐसे में बहुत से Students होंगे जो आगे चल कर Doctor बनना चाहते होंगे कुछ तो Engineer तो कुछ Writer बनना चाहते होंगे लेकिन हर पढाई के लिए अलग – अलग कंडीशन होती है जिसे पूरा करने के बाद ही हमें हमारा मनपसंद करियर मिल पाता है। तो ऐसे में से आप सभी में से बहुत लोगो का सपना होगा Doctor बनने का।
NEET EXAM क्या होता है?
आज हम आपके लिए ये जानकारी NEET EXAM क्या होता है? लेकर आये हैं जिसमे आपको डॉक्टर बनने के लिए होने वाले Exam के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
तो आज आप जानेंगे की NEET EXAM क्या होता है? NEET का Exam कैसे आपको डॉक्टर बना सकता है।

NEET EXAM क्या होता है?
NEET का पूरा नाम National Eligibility Cum Entrance Test है। NEET भारत में Medical Education से जुड़े कोर्सो MBBS और BDS में admission लेने के लिए एक Qulifine Entrance Exam है इस Exam को पास कर लेने वाले students को इन कोर्सो में Admission मिल जाता है। National Testing Agency यानि NTA इस NEET Exam को आयोजित कराती हैं। NEET Exam 2 level में होता है एक UG तथा दूसरा PG लेवल। नीट UG लेवल पर MBBS तथा BDS जैसे मेडिकल कोर्सो के लिए एग्जाम होता है जबकि नीट PG लेवल में MD और MS जैसे कोर्सो के लिए एग्जाम होता है। यह एग्जाम हर साल देश के लगभग 479 मेडिकल कॉलेजो में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।
नीट की जरुरत क्यों हुई
नीट से पहले भी मेडिकल कोर्सों में एडमिशन के लिए भारत में अलग – अलग 90 एग्जाम हुआ करते थें।
इनमे में कुछ AIPMT – CBSE द्वारा आयोजित करवाया जाता था और हर राज्य अपना अलग – अलग प्रवेश परीक्षा करवाता था। तो इस तरह हर स्टूडेंट्स को लगभग 7 – 8 एग्जाम देने पड़ते थें जिससे उनके ऊपर ज्यादा pressor पड़ता था तथा एग्जाम की फीस भी काफी महंगी होती थी जिसमे बहुत सारा खर्च होता था तो इस समस्या को दूर करने के लिए नीट को लाया गया अब स्टूडेंट्स को अलग – अलग एग्जाम को पास करने के बजाय अब सिर्फ एक एग्जाम नीट को पास करने की जरुरत होती है।
नीट एग्जाम का पैटर्न एवं विषय
नीट एग्जाम एक सिंगल स्टेज एग्जाम होता है और यह ऑफलाइन आयोजित होता है।अब आने वाले समय में यह एग्जाम ऑनलाइन होगा या फिर ऑफलाइन यह अभी निश्चित नहीं है।
लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की आने वाले समय में नीट एग्जाम का आयोजन साल में दो बार होगा। यह एग्जाम 3 घंटे का होता है जिसमे Objective Type Question होते हैं और Negative Marking भी होती है। इस एग्जाम में बैठने के लिए आपका 12th में फिजिक्स , कमेस्ट्री तथा बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी सब्जेक्ट होना चाहिए। इस एग्जाम में फिजिक्स , कमेस्ट्री तथा बायोलॉजी सब्जेक्ट के प्रश्न शामिल होते हैं नीट में शामिल होने के लिए maths जरुरी नहीं होता है। इस एग्जाम को देने के लिए स्टूडेंट्स की उम्र काम से काम 17 साल होनी चाहिए जबकि इस एग्जाम को देने के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं हैं इस एग्जाम में भाग लेने के लिए अनारक्षित स्टूडेंट्स को 12th में PCB में कम से कम 50% मार्क्स लाना जरुरी होता है जबकि OBC,SC,ST स्टूडेंट्स के लिए 40% मार्क्स लाना जरुरी होता है।
इस एग्जाम को पास करने के लिए स्टूडेंट्स कितने भी प्रयास कर सकते हैं।
NEET EXAM की तैयारी कैसे करें
नीट एग्जाम से जुडी जानकरी लेने के बाद अब इस एग्जाम की तैयारी से जुड़ी कुछ जरुरी बातें कर लें।
सबसे पहले अपने करियर से जुड़े इस महत्वपूर्ण निर्णय को सोच समझ कर लीजिये क्या वाकई में आप अपने आप को एक अच्छे Doctor के रूप में देखना चाहते हैं और अगर जवाब हाँ है तो अपने आप को पूरी तरह से इस एग्जाम की तैयारी में लगा दीजिये क्योकि अपने सपने को अपना हकीकत बनाने का दम सिर्फ आप में ही है इस लिए अपना पूरा फोकस इस एग्जाम की तैयारी में लगा दीजिये। इसके लिए आपको 12th के एग्जाम को अच्छे से पास करना होगा और अपनी इस Skill Education पर जितनी अच्छी पकड़ होगी उतना ही आसान आपके लिए यह एग्जाम पास करना हो जायेगा। इस लिए PCB के basics को क्लियर करते हुए आपको आगे बढ़ना होगा और सबसे जरुरी बात आपकी time management skill अच्छी होनी चाहिए ताकि एग्जाम की तैयारी के लिए आपको time की कमी महसूस न हो।
कुछ जरुरी बातें
NEET EXAM क्या होता है? : NEET को पास करने के लिए अपने vision को clear रखिये तथा othentic books से अपनी पढाई करते रहिये।
इसके साथ ही साथ होने Helth का भी ख्याल रखिये ताकि आप एग्जाम में अच्छे से Parform कर पायें।
कम से कम 6-7 घंटे की नींद जरूर लें क्योंकि बिना अच्छे नींद के आप किसी भी topic को अच्छे से समझ नहीं पायेंगें तो खुद को एक कमरे में बंद करके दिन रात पढाई करने के बजाय आप अपना एक अच्छा सा time table बनाइये तथा उसी के हिसाब से अपना पूरा फोकस इस एग्जाम को पास करने में लगा दीजिये इसके लिए आपको एक सामान्य टाइम टेबल को फॉलो करने की जरुरत होगी न की तनाव भरे टाइम टेबल की। तो Fresh Mind के साथ आप पूरी तरह से नीट एग्जाम के लिए सही gaidens एवं सही direction के साथ इस एग्जाम को पास करने में जुट जाइये।
NEET Full Syllabus 2021
आइये अब जानते हैं नीट 2021 के पुरे syllabus के बारे में तथा उससे जुड़े महत्वपूर्ण किताबों के बारें में –
Physics Syllabus for NEET 2021
Class XI :- Total Marks – 180
- Physical world and Measurement
- Kinematics
- Laws of Motion
- Work,energy and power
- Motion of system of particles and rigid body
- Gravitation
- Properties of bulk matter
- Thermodynamics
- Behaviour of perfect gas and kinetic theory
- Oscillations and waves
Class XII :- Total Marks – 180
- Electrostatics
- Current electricity
- Magnetic effects of current and magnetism
- Electromagnetic induction and alternating currents
- Electromagnetic waves
- Optics
- Dual nature of matter and radiation
- Atoms and nuclei
- Electronic devices
NEET 2021 – Best Books of Physics
- Concepts of Physics, part 1 and 2 – H C Verma
- Fundamentals of Physics – Halliday, Resnick and Walker
- Objective Physics for the medical entrance examination (volumes 1 and 2) – D C Pandey
Chemistry Syllabus for NEET 2021
Class XI :- Total Marks – 180
- Some basic concepts of chemistry
- structure of atom
- Classification of elements and periodicity in properties
- Chemical bonding and molecular structure
- States of matter : gases and liquids
- Thermodynamics
- Equilibrium
- Redox reactions
- Hydrogen
- S-block elements (alkali and alkaline earth metals)
- Some P-block elements
- Organic chemistry-some basic principles and techniques
- Hydrocarbon
- Enviromental chemistry
Class XII :- Total Marks – 180
- Solid state
- Solutions
- Electrochemistry
- chemical kinetics
- Surface chemistry
- General principles and processes of isolation of elements
- P-block elements
- D and F block elements
- Coordination copmpounds
- Haloalkanes and Haloarenes
- Alcohols, phenols and ethers
- Aldehydes, ketones and carboxylic acids
- Organic compounds containing nitrogen
- Biomolecules
- Polymers
- Chemistry in everyday life
NEET 2021 – Best Books for Chemistry
- Physical Chemistry – O P Tandon
- Oxford’s Organic Chemistry – Jonathan Clayden, Nick Greeves
- Concise Inorganic Chemistry – J D Lee
Biology Syllabus for NEET – 2021
Class XI :- Total Marks – 360
- Diversity of living world
- Structural organization in animals and plants
- Cell structure and function
- Plant physiology
- Human physiology
Class XII :- Total Marks – 360
- Reproduction
- Genetics and evolution
- Biology and human welfare
- Biotechnology and its applications
- Ecology and environment
NEET 2021 – Best Books for Biology
- Objective Biology (volumes 1 & 2) – GR Bathla
- Biology Classes 11 and 12 (Volume 1 & 2) – Pradeep Publications
- A Class Book for Botany – A C Dutta
1 thought on “NEET EXAM क्या होता है?”