What is VPN in Hindi : हाय ! हैल्लो दोस्तों, आप सभी का स्वागत है , आज के इस लेख में हम जानेंगे की VPN क्या है (What is VPN in Hindi ) , तथा यह कैसे कार्य करता है।
आज पूरी दुनिया में हर दिन Android Smartphone के User बढ़ते जा रहे हैं , लेकिन आजकल Smartphone में लोग जाने अनजाने में Internet पर अपनी personal details share कर देते है जो की बहुत ही खतरनाक होता है क्योकि इंटरनेट की यह दुनिया तरह-तरह के लोगो से भरी है कुछ लोग आपके personal details को चुरा कर आपको blackmail कर सकते है या आपके उस data को blackmarket में बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा लेते है ,जिन्हे हम आप Hackers कहते है।
लेकिन बदलते वक्त के साथ internet की security को बहुत मजबूत कर दिया गया है तथा इसमें काफी बदलाव कर दिए गए है इंटरनेट पर सभी प्रकार की डरो से बचने के लिए हमारे पास एक आसान सा तरीका मौजूद है , जिसका नाम VPN है , और आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा तो आइये आज What is VPN in Hindi के बारे में अच्छी तरह से जानते है।

What is VPN in Hindi
आज के लेख में हम जानेंगे की –
- VPN क्या है ? (What is VPN in Hindi )
- VPN कैसे काम करता है ? (How VPN Works)
- कुछ VPN Application
- अपने Smartphone में VPN को कैसे सेट करें।
VPN क्या है ? (What is VPN in Hindi ) :
What is VPN in Hindi – VPN का पूरा नाम Virtual Private Network है।
VPN एक network की तकनीक है , जो की public network जैसे की internet तथा private network जैसे की Wi-Fi में सुरक्षित connection बनाता है VPN एक बहुत ही बढ़िया तरीका है अपने network तथा personal data को सुरक्षित रखने का। VPN service का इस्तेमाल इंटरनेट से जुड़े Organisations , Govt. Agencies , Educational Institutions और Private Corporation के लोग करते है ताकि वह अपने महत्वपूर्ण डाटा को Unauthrized users बचा कर रख सके
भारत में इंटरनेट को लेकर काफी मारा मारी है , क्योकि कई बार राजनैतिक हिंसा , सामाजिक हिंसा तथा आतंकवादी गतिविधियों को लेकर देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहाँ की सरकार internet access एवं network को block कर देती है या कभी – कभी ऐसा होता है की डाटा चोरी के डर से देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई विदेशी Application एवं website को India में Ban कर दिया जाता है जिससे users द्वारा उस Application एवं website को access करना कठिन हो जाता है जिससे लोग उसका उपयोग नहीं कर पाते है।
इस समस्या से बचने के लिए हमें VPN Technology की जरुरत पड़ती है इसके प्रयोग से हम खुद की identity को secure रख सकते है इसका मतलब ये हुआ की हम VPN की मदद से खुद को Anonymous रख सकते है।
ज्यादातर Hackers अपनी identity को छुपाने के लिए VPN का उपयोग करते है।



VPN कैसे काम करता है ? (How VPN Works) :
VPN का काम होता है , की हम जो भी इंटरनेट पर काम कर रहे है उसे सुरक्षित बनाना , VPN का मुख्य कार्य होता है किसी भी block website या फिर Application को open बिना किसी परेशानी के। कभी – कभी ऐसा होता है की किसी देश में कुछ website एवं Application को Ban कर दिया जाता है जिससे हम उसको access नहीं कर पाते है।, ऐसे में हम VPN की मदद ले सकते है। VPN की मदद से हम आसानी से अपने देश में Ban किसी भी website का access पा सकते है।
जब हम अपने device को VPN से connect करते है तो हमारे उस device का अपना एक IP Address होता है और जब हम VPN के मदद से उस website को open करते है जिसका हमें access लेना होता है तो VPN का कार्य शुरू होता है। VPN वहां पर हमारे device के IP Address को अपने एक Local IP Address में बदल कर उसे उस website के server पर भेज देता है जहाँ पर google का server उस IP Address को चेक करता है की, कहि यह किसी ऐसे देश का IP Address नहीं है जहाँ पर यह Ban है , लेकिन VPN हमारे IP Address को बदल कर किसी दूसरे देश के local IP Address को दिखा देता है जिससे server को ये पता चलता है की यह तो उस देश का IP Address है जहाँ पर यह लिंक Ban नहीं है तो वह उस Local IP Address को उस link का access प्रदान कर देता है।
जिसको बाद में VPN अपने द्वारा बनाये गए Local IP Address को हमारे device के IP Address पर Redirect कर देता है तथा हमें उस website access मिल जाता है जिससे हम आसानी से उस website को access कर पते है।
VPN हमें Hackers से भी सुरक्षा प्रदान करता है।
VPN का इस्तेमाल करने के लिए internet पर बहुत सारे Application मौजूद है , जिनमे से कुछ Free version के है और कुछ के लिए हमें पैसे देने पड़ते है। जिनको हम Download करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में install करके use कर सकते है।
Best Windows VPN Software :
- Cyber Ghost
- Hotspot Shield
- Finch VPN
- Total VPN
- Open VPN
Best Android VPN Application :
- Express VPN
- Nord VPN
- Tiger VPN
- Buffered VPN
- Turbo VPN
Smartphone या Android Device में VPN कैसे Set करे –
यदि आप अपने Android Device में VPN set करना चाहते है तो ऐसे बड़े ही आसानी से कर सकते है इसके लिए बस आपको अपने Android device में Google playstore (IOS में APPStore )से किसी एक VPN App को Download करके उसे अपने device में install करना होगा। जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ Settings करनी होगी।
- अपने device के किसी भी एक VPN App जैसे की Turbo VPN Download करके उसे install करना होगा।
- install करने के बाद उस VPN App को open करते है तथा उसमे अपना मनचाहा location set करते है location set करने के बाद आपको connect पर click करना होगा।
- Connect पर click करने के बाद आपका device उस VPN network पर Activate हो जाता है।
- Activate होने के बाद आप VPN में अपने web browser को open करते है तथा उस पर उस website का access प्राप्त कर सकते है जिसको आपको open करना होता है।
इस प्रकार से आप अपने device में VPN set कर सकते है।
Conclusion :
हमें उम्मीद है की आप सभी को मेरा यह लेख What is VPN in Hindi जरूर पसंद आया होगा। मेरी हमेशा यही कोशिश रहेगी की आप सभी Readers को किसी भी विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये , जिससे की आप सभी को किसी दूसरे वेबसाइट या फिर इंटरनेट पर उस Article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत न हो। इससे आप सभी के समय की भी बचत होगी तथा आप सभी को एक ही जगह पर सभी Information भी मिल जाएगी।
यदि आपके मन में इस Article को लेकर किसी भी प्रकार का कोई doubts है , या आप चाहते है की इसमें कुछ सुधर होना चाहिए तो इसके लिए आप निचे Comments Box में Comments लिख कर हमें अपना सुझाव प्रदान कर सकते हैं।
धन्यवाद।
Share with Others
1 thought on “What is VPN in Hindi”